Delhi Metro Video: मैट्रो में सबके सामने एक दूसरे को Kiss करने लगा कपल, बेशर्मी की सारी हदें की पार

इंटरनेट पर कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। इसमें ऐसी वीडियो शामिल होती है जैसे ससुर का बहु के साथ अफेयर होना । सास का दामाद के साथ शादी करना या सड़क पर सबके सामने बंदरों की तरह नाचना। 
Delhi Metro Video: मैट्रो में सबके सामने एक दूसरे को Kiss करने लगा कपल, बेशर्मी की सारी हदें की पार

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको  एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे दिल्ली मेट्रो में एक कपल सरेआम किस करता हुआ नज़र आ रहा है।

वैसे तो दिल्ली मेट्रो के फर्श पर एक-दूसरे को किस करते कपल के कई वीडियो सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का फर्श पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोद में लेटा हुआ बैठा है।  

दोनों बिना किसी झिझक के लिप लॉक कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इस जोड़े की आलोचना की। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "#Breakingnews" The Rock" New #Viral video from Delhi Metro...

आप दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर P0rnHub क्यों नहीं कर देते। "OMG WHAT" ये क्या है??" वहीं कुछ लोगों को लगा कि लड़की नशे में है।  एक यूजर ने लिखा, "लड़की नशे में दिख रही है और लड़का बहुत शांत है।"

Share this story

Around The Web