Extra Marital Affair : पति के विदेश जाने के बाद 22 साल के किरायेदार से लगा बैठी दिल, हर रोज़ करने लगे ये काम

अवंतिका कहती हैं कि मैं एक शादीशुदा महिला हूं और मेरे पति विदेश में रहते हैं। हमारी शादी को छह साल हो गए हैं। पिछले तीन साल से तो वो एक बार भी घर नहीं आए हैं। हमारी अरेंनज मैरिज थी। अब मेरे सामने ऐसी स्थिति आ गई है कि मुझे खुद समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए।
दरसअल मैंने जिस शख्स के साथ शादी है कि वो पहले से तलाकशुदा हैं और मैं उनकी दूसरी पत्नी हूं। हमारी शादी को 6 साल हो गए हैं। जब हमारी शादी हुई तो वो करीब एक महीना मेरे पास रूके थे और बाद में विदेश चले गए थे।
मैंने उन्होंने कहा था कि मैं भी साथ चलूंगी तो उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद मैं तुम्हारे कागजात तैयार करवा दूंगा और अगली बार हम दोनों साथ चलेंगे लेकिन अगली बार भी वो मुझे साथ नहीं ले गए। हमारे घर में मेरा देवर देवरानी और मेरे सास ससुर रहते हैं।
हमारी ऐसी हुई दोस्ती
6 महीने पहले ही हमने अपना ऊपर का फ्लोर एक लड़के को किराये पर दिया है। वो अनमैरिड है और एक प्राइवेट नौकरी करता है। उसका नाम रवनीत है। उसका व्यवहार काफी अच्छा है इसलिए मेरे से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई थी।
हम दोनों एक दूसरे से थोड़ी बहुत चैट भी कर लेते थे। अभी पिछले दिनों ही एक दिन मेरे देवर देवरानी और सास ससुर एक शादी में गांव गए थे। उन्होंने मुझे भी चलने के लिए कहा लेकिन मेरा बिल्कुल भी मन नहीं था। इसलिए मैंने उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहकर जाने के लिए मना कर दिया। इस पर वो मान गए।
हम 10 बजे लौटे घर
वो करीब शाम को पांच बजे घर से चले गए। करीब छह बजे रवनीत जॉब से वापस आया तो मैं घर गैलरी में बैठी थी। उसने पूछा की आज आप यहां कैसे। इस पर मैंने उसे बताया कि बाकी घर वाले शादी में गए हैं और मेरे मन नहीं लग रहा था तो सोचा थोड़ी देर ताजा हवा में बैठ जाऊं। इसके बाद मैंने उससे चाय की पूछी तो उसने हां कर दी।
फिर हम दोनों ने चाय पी। इसके बाद वो अपने रूम में चला गया। थोड़ी देर बाद वो नीचे आया और कहा कि आज खाना खाने बाहर चलें। मेरा मन नहीं था तो मैंने मना कर दिया लेकिन वो जीद करता तो आखिर हम मैंने उसे हां कर दी और हम बाहर खाने के लिए चले गए। वहां हम दोनों ने एक साथ डिनर किया और करीब 10 बजे वापस घर लौटे।वो बोला मुझे भी यही सोना है
घर लौटकर मैंने उसे कहा कि आज तुम यहीं नीचे ही सो जाओ। मुझे अकेले में डर लगता है तो उसने कहा कि ठीक है। इसके बाद हमने कई देर और बातें की और फिर मैं सोने के लिए कमरे में जाने लगी। उसने मुझे पिछे से पूछा की मुझे कहा सोना है इस पर मैंने उसे कहा तुम्हारा जहां मन करे।
ये कहकर मैं अपने रूम में एंट्र हुई ही थी की वो मेरे पीछे पीछे ही मेरे कमरे में आ गया और बोले की मुझे भी यहीं सोना है। इतना कहकर ही उसने कहा कि आप बहुत अच्छे हो और मैं आपसे प्यार करता हूं। फिर उसने मुझे बाहों में ले लिया।
मैं भी उसे पसंद करती थी तो मैंने भी उसे कहा कि मैं भी तुम्हें पसंद करती हूं लेकिन कह नहीं पा रही थी। उसी रात हम दोनों के बीच संबंध भी बने। अगले दिन भी घरवाले शादी से नहीं आए तो उस रात भी हम दोनों साथ ही थे। इसके बाद तो कई बार हमारे बीच रिश्ते बन चुके हैं और अब हम एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। लेकिन मैं मैरिड हूं इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं।
एक व्यक्ति के चलाने से रिश्ते नहीं चलते
मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र की संस्थापक डॉ अनामिका कहती हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता आपसी सामंजस्य से चलता है, जिसे आपस में उन्हें एक-दूसरे के साथ झुककर निभाना ही पड़ता है। लेकिन अगर दोनों में से केवल एक ही व्यक्ति रिश्ता निभाता रहे और दूसरा गौर तक नहीं करे तो रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चल पाते हैं।
आपके साथ भी यही हुआ है। क्योंकि हर रिश्ते में एक दूसरे को एक दूसरे के समय की जरूरत होती है लेकिन आपके पति तो पिछले तीन साल से घर तक नहीं आए हैं और आपने जैसा बताया कि आपकी उनसे बात तक नहीं होती है तो मैं कहना चाहूंगी की फिलहाल जिस व्यक्ति से आपके रिलेशन है और आपको लगता है कि वो आपको खुश रख पाएगा तो आप बिना झिझक उससे शादी कर सकती हैं।