Extramarital affair: पड़ोसी से हुआ महिला को प्यार, रात को दोनों छुप छुपकर करते थे ये काम

प्रेम-प्रसंग के मामले में घर-गृहस्थी में अक्सर भूचाल लाने का काम करते हैं। कई बार इन मामलों की वजह से कई जिंदगियां भी उजड़ चुकी हैं। यूपी के प्रतापगढ़ से आए ऐसे ही एक मामले ने बसा-बसाया एक घर उजाड़ दिया।
कटरा मेदिनीगंज निवासी पिंटू सरोज की पत्नी राधिका उर्फ रिंकू का पड़ोस में रहने वाले तनवीर आलम से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। राधिक प्रेमी तनवीर के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह कुछ भी करने को तैयार थी।
दोनों के बीच अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी जब पिंटू को हुई तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पिंटू पत्नी राधिका को डराने धमकाने तक लगा था। राधिका को प्रेमी से जुदाई बर्दाश्त नहीं हो रही थी।
फिर राधिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति रिंकू को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। फिर एक दिन खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
सरसों के खेत में मिला था पति का शव
पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी तनवीर ने बताया कि पिंटू के घर से निकलने के बाद उसके पास राधिका का फोन आया तो अपने साथी सादान, रमेश पागल और जीशान के साथ एक जगह बैठा था। पिंटू के आते ही रोककर पहले मुक्के से मारा फिर उसके मफलर से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद शव को घर के पास ही सरसों के खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने उसकी पत्नी राधिका उर्फ रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी प्रेम कहानी और हत्या के प्लान की जानकारी दी।
पुलिस ने राधिका उर्फ रिंकू, प्रेमी तनवीर आलम व उसके दोस्त रमेश पागल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पिंटू ने कई बार अपने घर में तनवीर को पत्नी के साथ पकड़ा था। इसे लेकर उनमें विवाद हुआ।
फिर दोनों ने पिंटू को रास्ते से हटाने की योजना को अंजाम दे दिया। हत्याकांड में शामिल सादान व जीशान की तलाश की जा रही है।
सीओ के सामने महिलाओं ने पत्नी पर जताया संदेह
मजदूर का खेत में शव मिलने बाद इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीओ सिटी के सामने ही कई महिलाएं मृतक की पत्नी पर ही संदेह जताने लगीं।
उसकी पत्नी स्थानीय इंटर कॉलेज में कर्मचारी है। महिलाओं ने बताया कि वह कहीं चली गई थी। छह माह पहले लौटकर घर आई थी। उसके घर बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता था।