Sasur Affair : पैरों की मालिश के बहाने ससुर करता था बहु संग ये गन्दा काम

बरेली में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। रिटायर दरोगा ससुर (Sasur Affair) ने मालिश के बहाने छेड़छाड़ की। 
Sasur Affair : पैरों की मालिश के बहाने ससुर करता था बहु संग ये गन्दा काम

विरोध पर पति ने तीन तलाक दे दिया। कोतवाली में पति और ससुर  (Sasur Affair) समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि उसका निकाह फरवरी 2023 में इज्जतनगर क्षेत्र निवासी रिटायर्ड दरोगा के बेटे से हुआ था। वह पैरों में तेल मालिश कराने के बहाने अश्लील हरकतें करता था।

इससे बचने के लिए उन्होंने ससुराल में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। 28 मई 2023 को पति व ससुर ने उसे पीटा और पुलिस में शिकायत करने पर धमकाया। फिर 22 july 2023 को हालत बिगड़ने पर पति उसे ससुराल छोड़ आया। साथ ही ड्यूटी जाने के दौरान जान से मारने की धमकी दी। 30 जुलाई को उनके घर आकर पति ने तीन तलाक दे दिया।

दहेज की खातिर दिया तीन तलाक

हजियापुर निवासी सायमा हुसैन ने पति फैसल हुसैन, सास गुलाब बानो, ससुर  (Sasur Affair) साजिद, ननद सिमरन और ननदोई सफी अहमद के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज के लिए पति ने तीन तलाक दे दिया।

Share this story

Around The Web