होटल में आए लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर ये करते थे उन्हें ब्लैकमेल, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, होटल में गए एक शख्स की अश्लील वीडियो वहां के स्टाफ ने रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद शख्स को इंस्टाग्राम पर होटल स्टाफ ने ब्लैकमेल किया।
होटल में आए लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर ये करते थे उन्हें ब्लैकमेल, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने बताया कि होटल के ये स्टाफ लोगों का वीडियो बनाते थे। होटल में आए लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर ये लोग उन्हें ब्लैकमेल करते थे। यह सब कुछ दिल्ली के होटल द ग्रेट इन में हो रहा था। पुलिस को इस बारे में जानकारी तब मिली जब होटल में गए एक शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, होटल में गए एक शख्स की अश्लील वीडियो वहां के स्टाफ ने रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद शख्स को इंस्टाग्राम पर होटल स्टाफ ने ब्लैकमेल किया। शख्स ने पुलिस को बताया कि वीडियो डिलीट करने के बदले में आरोपी 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया। पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि होटल में काम करने वाले एक पूर्व रिसेप्शनिस्ट ने अपने दो दोस्तों को होटल में नौकरी पर रखा था। तीनों दोस्तों ने होटल में आने वाले लोगों को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया।

इसके लिए तीनों ने लोगों का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया। इसके लिए वो होटल के कमरों में कैमरा लगा देते थे। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद तीनों मिलकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 30 मार्च को विजय नाम के एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। विजय उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान विजय ने अपने दो दोस्तों के बारे में भी बताया। पुलिस ने उसके बाद आरोपी अंकुर और दिनेश को भी अरेस्ट कर लिया। मास्टरमाइंड विजय ने पुलिस से बताया कि वह अपनी सैलरी से खुश नहीं था।

इस वजह से उसने लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया। अगस्त 2022 में उसने होटल की नौकरी छोड़ दी। लेकिन उसके दो दोस्तों ने यह काम जारी रखा। पुलिस ने अब तीनों को अरेस्ट कर लिया है।

Share this story

Around The Web