इस फिल्म में एक्ट्रेस Mannara Chopra ने दिए थे ऐसे ऐसे सीन, देख शर्म से झुक जाएँगी आपकी आँखें

एक्ट्रेस ने फिल्म 'जिद' एक-दो नहीं कई बोल्ड सीन दिए। मनारा चोपड़ा की इस फिल्म में बोल्डनेस की हदें पार हुई थीं।
इस फिल्म में एक्ट्रेस Mannara Chopra ने दिए थे ऐसे ऐसे सीन, देख शर्म से झुक जाएँगी आपकी आँखें 
एंटरटेनमेंट डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा कई फिल्मों में काम किया है और लोगों का ध्यान खींचा है। मनारा चोपड़ा इन दिनों टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 में नजर आ रही हैं। मनारा चोपड़ा ने साल 2014 में आई 'जिद' में काम किया और इसका डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। मनारा चोपड़ा ने फिल्म 'जिद' में काफी ज्यादा बोल्ड सीन दिए जो आज भी चर्चा का विषय बने रहते हैं।

htyhtry
मनारा चोपड़ा पूरे के अंदर करणवीर शर्मा के साथ काफी कोजी होती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज फैंस को पसंद आया।

juyutu
एक्ट्रेस ने फिल्म 'जिद' एक-दो नहीं कई बोल्ड सीन दिए। मनारा चोपड़ा की इस फिल्म में बोल्डनेस की हदें पार हुई थीं।

ghth
मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा ने फिल्म 'जिद' में काफी बोल्डनेस परोसी है। दोनों स्टार्स की फिल्म देखकर फैंस ने आहें भरी थीं।

htyhtr
मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा ने फिल्म के दौरान कई बार लिपलॉक किया था। दोनों का बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था।

jjfgjh
मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा के एक-एक बोल्ड सीन पर लोगों की नजरें बार-बार टिकीं। दोनों के बोल्ड फोटोज वायरल हुए थे।

jjfgjh
मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा की फिल्म 'जिद' में दोनों के बोल्ड सीन की काफी आलोचना भी हुई थी। लोगों का कहना था कि इस फिल्म में सिर्फ बोल्डनेस परोसी गई है।

Share this story

Around The Web