Jija Affair: 4 माह तक जीजा साली बनाते रहे आपस में संबंध, DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

यूपी के हमीरपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सास ने दामाद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखा दी। सास को दामाद की हरकतें ठीक नहीं लग रही थीं। एक दिन दामाद उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया।
जीजा-साली के भागने की खबर गांव में फैली तो ससुराल वालों की बदनामी होने लगी। इसके बाद सास थाने पहुंची और रिपोर्ट लिखा दी। कुछ दिन बाद जीजा साल गांव लौटे तो पलिस ने दोनों को धर दबोचा।
चार महीने तक दोनों साथ रहे। दोनों के बीच क्या रिश्ता रहा, इसका पता कराने के लिए पुलिस ने दोनों को डीएनए टेस्ट करवाया। साली का महिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। वहीं जीजा का पुरुष अस्पताल में डीएनए टेस्ट का सैंपल लिया गया।
हमीरपुर जिले के घीहा डेरा गांव निवासी राजाबाबू निषाद 10 सितंबर को अपने रिश्ते की साली को पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव से लिवा ले गया था। देर तक जब किशोरी अपने घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला।
किशोरी की मां ने राजाबाबू के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। तीन दिन पहले राजाबाबू अपनी साली को लेकर गांव आ गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को राजाबाबू का पुरुष अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। डीएनए टेस्ट का सेंपल लिया गया।
मेरठ में जीजा संग रहने की जिद पर अड़ी युवती
मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र से कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती को सरधना पुलिस ने बरामद कर लिया। युवती अपने जीजा के साथ बरामद हुई। परिजन उसे ले जाने आए तो उसने जीजा संग रहने की जिद पकड़ ली।
काफी मनाने के बाद भी वह नहीं मानी। फिलहाल युवती को पुलिस ने बयान के लिए भेज दिया था। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। मिली जानकारी के अनुसार सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सरधना क्षेत्र से युवती को बरामद कर लिया। युवती अपने जीजा के साथ एक मकान में मिली। पुलिस उसे थाने ले आई। पूछताछ की गई तो युवती ने अपनी मर्जी से जीजा के साथ जाने की बात कही। साथ ही भविष्य में उसी के साथ रहने की बात कही।
परिजनों ने उसे समझाया, लेकिन युवती जीजा के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। देर शाम तक युवती अपनी जिद पर अड़ी हुई थी। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती को बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।