Jija Sali Love Affair : बुजुर्ग जीजा साली के साथ बना रहा था संबंध, पति ने दोनों को इस हालत में देखकर किया....

वहीं उसका जीजा कभी कभी अकेले भी घर आता था। वह माह में करीब तीन से चार बार घर आता था। लेकिन मुझे इस पर कोई शक नहीं हुआ कि मेरी पत्नी का इसके साथ अफेयर चल रहा है।
Jija Sali Love Affair : बुजुर्ग जीजा साली के साथ बना रहा था संबंध, पति ने दोनों को इस हालत में देखकर किया....

आज आपको एक शादीशुदा मर्द की कहानी के बारे में बता रहे हैं किस ने एक महिला के साथ लव मैरिज की थी लेकिन कुछ ही सालों बाद पत्नी के अचानक बदलाव से पति को शक होने लगा कि वह किसी के साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए हैं।

लेकिन धीरे-धीरे सभी बात का पता लगाता रहा आपत्तिजनक हालत में देख लिया।लेकिन जब मैंने इस बारे में पता किया तो पता लगा कि उसका अफेयर अपने ही 60 साल के जीजा के साथ चल रहा है।  शादी के बाद उसकी बहन और जीजा का हमारे घर पर काफी आना जाना था।

वहीं उसका जीजा कभी कभी अकेले भी घर आता था। वह माह में करीब तीन से चार बार घर आता था। लेकिन मुझे इस पर कोई शक नहीं हुआ कि मेरी पत्नी का इसके साथ अफेयर चल रहा है।

अकसर मैं ऑफिस से शाम को देर से ही घर आता था। लेकिन एक दिन मुझे किसी जरूरी काम के कारण घर पर पहले आना पड़ा। जैसे ही मैं घर में आया तो अंदर कमरे से अजीब सी आवाजें आ रही थी।

जिसे सुनकर मुझे कुछ अलग लगा। लेकिन जब मैंने अंदर जाकर देखा तो मैं देखकर सुन्न रह गया। क्योंकि अंदर दोनों संबंध बना रहे थे। जिस पर मैं गुस्से के साथ कमरे में घुस गया।

मेरी पत्नी ने बताया कि हमारा चार साल से रिश्ता है। वहीं जब मैंने पत्नी को जीजा से संबंध को लेकर बात की तो उसने मुझ पर ही आरोप लगा दिया कि मेरा व्यवहार खराब है और मैं शराब ज्यादा पीता हूं।

वह मेरी इन आदतों के कारण जीजा के साथ संबंध बनाने लगी। लेकिन ये बातें सच्च नहीं है। वास्तव में, मुझे शराब पीने की लत नहीं है। हालांकि, मुझे आसानी से गुस्सा आ जाता है।

मैं अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता हूं। इस घटना के बाद जब मैंने उससे तलाक देने की बात कही, तो उसने कहा कि वह अपने जीजा से सारे रिश्ते तोड़ देगी। वो मेरे साथ रहना चाहती है।

Share this story

Around The Web