आधी रात में Amrapali को छोड़ Madhu Sharma को प्यार करते दिखें Nirahua, वीडियो देख अच्छे अच्छों के छूटे पसीने

Nirahua – Madhu Sharma Bold Romance Video : भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और अभिनेत्री मधु शर्मा (Madhu Sharma) की जोड़ी को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
दोनों की केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा देती है। दोनों जब भी पर्दे पर साथ नजर आते हैं, तो बवाल मच जाता है। निरहुआ और मधु शर्मा को दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है।इसी बीच निरहुआ और मधु शर्मा का एक बेहद ही रोमांस भरा वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में मधु शर्मा एक्टर दिनेश लाल यादव संग रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं। रात के अंधेरे में मधु शर्मा और निरहुआ एक दूजे को खूब प्यार करते हुए दिख रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (Ek Duuje Ke Liye) का गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujhaja) निरहुआ और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है, जो एक बार से भी सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।
इस रोमांटिक गाने ने इंटरनेट का तापमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है।गाने के वीडियो में मधु शर्मा पीले रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में निरहुआ एक्ट्रेस मधु शर्मा संग बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड अंदाज से निरहुआ को अपनी हुस्न का दीवाना बनाया हुआ है। निरहुआ के इस गाने को खबर लिखें जाने तक 1,588,442 व्यूज मिल चुके हैं।