Love Affair: पति से नहीं हो रहा था बच्चा, तो महिला ने बनाए पति के दोस्त से संबंध

मेरा नाम संजीव है मेरी उम्र 31 साल है। मेरी शादी को 5 साल हो गए हैं। ये शादी परिवार की सहमि से हुई थी। शादी के 2 साल हमारी लाइफ काफी अच्छी चल रही थी लेकिन परेशानी तब से शुरू हुई जब हमें कोई बच्चा नहीं है।
ये हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हो गया था इसलिए मैंने अपने और अपनी पत्नी के सभी टेस्ट कराए थे। जिसमें पता चला कि मेरी पत्नी की टेस्ट ट्यूब में ब्लॉकेज है, जिसकी वजह से वो मां नहीं बन सकती। डॉक्टर ने हमें IVF द्वारा बच्चा पैदा करने की सलाह दी।
परंतु मेरी पत्नी इसके लिए मना कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका मानना है कि कमी मुझमें है, जिसकी वजह से वो गर्भवती नहीं हो पा रही। जब उसे पता चला है कि हम बच्चा पैदा नहीं कर सकते, तो उसका व्यवहार मेरे प्रति एकदम से चेंज हो गया।
जब मैंने बैडरूम का दरवाजा खोला
इन सबके बीच वो मेरे दोस्त के नजदीक जाने लगी। विशाल मेरा पुराना दोस्त है अक्सर वो मेरे घर आता जाता था। मेरी पत्नी को वो भाभी बोला करता था। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ है। लेकिन धीरे धीरे मुझे उन दोनों की नजदीकियों का अहसास होने लगा था।
मेरी पत्नी उससे बेहद खुश होकर बात करती थी। मैंने उन दोनों की चैट भी पढ़ी जिसमें वो एक दूसरे से रोमांस की भी बात करे रहे थे। मैं लगातार उन दोनों पर नजर रख रहा था। एक दिन मैंने दोनों को एक साथ बैडरूम में पकड़ लिया।
मेरी पत्नी उसकी साथ संबंध बना रही थी। ये सब देख मैं बुरी तरह परेशान हो गया। लेकिन इसके बाद भी मैंने उन दोनों को समझाया कि वो बहुत गलत कर रहे हैं। दोनों को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मुझसे माफी मांगीं।
मेरे ही परिवार को मेरे खिलाफ किया
मैं बताना चाहता हूं कि मैं इन सब बातों को भुला नही पा रहा हूं। मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि अब मैं उन पर आंख बंद करके विश्वास नहीं कर सकता। यही नहीं, इस घटना के बाद मेरी पत्नी ने भी मेरे पूरे परिवार से रिश्ता खत्म कर दिया।
वो किसी से भी अच्छे से बात नहीं करती है। मैं अपनी पत्नी को नहीं छोड़ सकता। लेकिन मुझे गुस्सा इस बात को लेकर है कि उसने न केवल मेरे साथ विश्वासघात किया।
बल्कि जब मैंने उसकी गलतियों पर पर्दा डाला, तो उसने मेरे परिवार को ही मुझसे अलग कर दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब मुझे आगे क्या करना चाहिए।
एक्सपर्ट की सलाह है जरूरी
करुणा अस्पताल में सीनियर मनोचिकित्सक डॉ अभिषेक कहते हैं कि मैं समझ सकता हूं कि आप इस समय कितनी जटिल स्थिति से गुजर रहे हैं। जिस व्यक्ति को धोखा मिलता है।
उसके न केवल आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है बल्कि रिश्तों पर से उसका विश्वास भी उठ जाता है।