Love Affair : कैमरा मैन के साथ मॉडल को सबंध बनाना पड़ा भारी, पढ़ें पूरी कहानी...

मैंने उसकी बात मान ली और मैंने छोटे कपड़े डाल लिए। इस दौरान उसने तीन चार फोटो लिए और मुझे सही एंगल बताने के लिए उसने मुझे टच किया।
Love Affair : कैमरा मैन के साथ मॉडल को सबंध बनाना पड़ा भारी, पढ़ें पूरी कहानी...

मेरी उम्र 35 साल है और मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मैं मॉडलिंग करती हूं और मेरे पति एक बिजनैस मैन हैं। मैं अपने पति के साथ बेहद खुश हूं।  मुझे किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन मेरी एक गलती के कारण मैं ऐसी स्थिति में पहुंच गई हूं की मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। 

मैं पिछले 11 साल से मॉडलिंग कर रही हूं। मैंने कई फोटोग्राफर के साथ शूट करवाया है। परंतु जो मेरे साथ दो महीने पहले हुआ ऐसा कभी नहीं हुआ था।  दरअसल मैंने पिछले 2 फोटोशूट एक ही फोटोग्राफर से करवाए हैं। उस फोटोग्राफर का नाम आयुष्मान है।

आयुष्मान काफी यंग लड़का है और वो बेहतरीन फोटोशूट करता है। पहले भी कई मॉडल के फोटोशूट उसने किए है। यही देखकर मैंने उससे फोटोशूट करना चाहा। जब उसने पहला फोटोशूट किया तो उसकी वजह से मुझे खूब तारीफ भी मिली।

इसलिए अगला फोटो शूट भी उसी से कराया। इन सबके बीच मेरी और उसकी काफी अच्छी दोस्ती हो गई। वो अक्सर मुझे हाल चाल पूछने के लिए फोन कर लिया करता था।  हमारी चैटिंग भी होने लगी थी। थोड़े दिन पहले मुझे एक फिल्म के लिए फोटोशूट चाहिए था तो मैंने आयुष्मान का फोन किया और उसे फोटोशूट के लिए कहा। 

इसके बाद हमनें फोटोशूट के लिए शहर से बाहर एक लोकेशन फाइनल की। वो काफी लग्जरी जगह थी तो मैंने उससे पूछा उसने मुझे कहा यहां ठीक रहेगा। मैं और आयुष्मान फोटोशूट के लिए वहां गए। पहले तो उसने अगल अलग ड्रेस में फोटोशूट किया इसके बाद कहा कि आप छोटे कपड़ों में फोटोशूट करवा लें। 

मैंने उसकी बात मान ली और मैंने छोटे कपड़े डाल लिए। इस दौरान उसने तीन चार फोटो लिए और मुझे सही एंगल बताने के लिए उसने मुझे टच किया। इसके बाद उसने बैड पर भी फोटोशूट किया।

बैड पर उसने अलग अलग पोज लिए। इस दौरान उसने मुझे फिर से टच करने लगा टच करते करते ही उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया।  ये देखकर मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। आखिर में हम दोनों के बीच संबंध भी बन गए।

कहीं न कहीं मैं भी उसे पसंद करती थी इसलिए मैंने ज्यादा विरोध नहीं किया। बाद हम दोनों के बीच एक बार और भी रिश्ते बने। लेकिन अब मेरे साथ समस्या ये है कि वो अभी भी मुझसे डिमांड करता है लेकिन मैं अब नहीं चाहती क्योंकि मुझे ये गलत लगता है और मेरी शादी टूटने का भी खतरा है। 

एक्सपर्ट की राय

रिलेशनशीप एक्सपर्ट शालिनी कहती हैं कि अक्सर एक दूसरे की प्रति आकर्षित होना स्वाभाविक बात है लेकिन अगर आप उस आकर्षण के चलते गलत रिश्ते भी बना लेते हैं तो ऐसा बिल्कुल गलत है। 

आपने भी शादीशुदा होते हुए किसी और के साथ रिश्ते बनाकर गलत किया है। वहीं आप खुद कह रही हैं कि आपको अपने पति से कोई दिक्कत नहीं है और वो आपकी सारी इच्छाएं भी पूरी करते हैं लेकिन आपने फिर भी गैर मर्द के साथ रिश्ते स्थापित किए हैं।  

मैं आपसे कहना चाहूंगी की आपके लिए ठीक यही रहेगा की पहले तो आप उस लड़के को समझाएं और बताएं कि ये गलत है। अगर वो फिर भी नहीं माने तो आपको इस बारे में अपने पति से जरूर बात करनी चाहिए। 

जो कुछ भी आपसे हुआ है आपको अपने पति को सही सही बता देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपके रिश्ते और खराब होते चले जाएंगे।

Share this story

Around The Web