My Story : रात में पति नहीं कर पाता था संतुष्ट तो जवान लड़के के साथ पत्नी बनाने लगी सम्बन्ध

आज आपको एक शादीशुदा महिला की कहानी के बारे में बता रहे हैं जो अपने पति से सुख नहीं मिला तो उसे अपने पड़ोसी के साथ संबंध बनाने पड़े l क्योंकि पति ज्यादातर से मैं बाहर ही रहता था जब भी घर पर आता तो थका हुआ आता जिसमें एक पति से संतुष्ट ना होने वाली नई जवान विवाहिता पड़ोसी के प्यार में पड़ जाती है।
करीब पांच साल की बेटी होने के बावजूद वो पति के बाहर जाते ही पड़ोसी के साथ संबंध बनाती है। हांलाकि पति के साथ भी लव मैरिज की थी। मेरी समस्या यह है कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी से तंग आ चुकी हूं।
दरअसल, शादी के एक-दो साल तक हमारे बीच सब कुछ सही रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मेरे पति का स्वभाव बदलने लगा। वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं। वह हर समय मुझ पर चिल्लाते रहते हैं। उनके इस रवैये को देखते हुए मेरा उनसे मन हटने लगा।
इसी बीच मेरी मुलाकात हमारे पास में रह रहे लड़के से हुई, जोकि मुझसे 7 साल छोटा है। शुरूआत में हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन बाद में हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि उससे बात करके मुझे अच्छा लगता था। मैं जब उसके साथ होती थी,
तो काफी खुश महसूस करती थी। यही एक वजह भी है कि मैं कभी भी उसके इरादे जान नहीं पाई। दरअसल, शुरूआत में हम दोनों के बीच सब कुछ सही रहा। वह बहुत सी चीजों को लेकर मेरी मदद करता था।
मैं भी उसके बुरे वक्त में काम आती थी। लेकिन एक दिन उसने मेरे सामने पैसों की डिमांड रख दी। हालांकि, इस बार उसने केवल मुझसे 1000 रूपए ही मांगे थे, लेकिन बाद में उसकी यह डिमांड बढ़ती चली गई।
दरअसल, जब उसे मुझसे पैसे चाहिए होते थे, तब वह मुझ पर बहुत प्यार दिखाता था वरना उसने मुझसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि, मैं भी उससे अलग होना चाहती हूं,लेकिन अब वह मुझे धमका रहा है। वह कहता है कि अगर मैंने उसे पैसे नहीं दिए, तो वह मेरे पति को हमारे रिश्ते के बारे में सब कुछ बता देगा।
वह अपने उम्र की एक लड़कियों के चक्कर में पड़ गया है। इस बारे में जब मैंने उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने कहा कि वह मुझसे प्यार तो करता है, लेकिन वह मुझसे शादी नहीं कर सकता। मैं आपसे छिपाना नहीं चाहती, उसके पास मेरी कुछ निजी तस्वीरें भी हैं।
जिन्हें लेकर मुझे बहुत ही डर लग रहा है कि कहीं वो उन्हें लीक न कर दें। आप बताएं मैं इस सबसे कैसे बाहर निकलूं।