जेल में जाकर Aamrapali ने लगाए कैदियों के सामने ठुमके, हॉट अदाओं से पुलिस वाले भी हुए मदहोश

Nirahua – Aamrapali Dubey Romance Video : भोजपुरी इंडस्टी की मशहूर, खूसबूरत और यूट्यूब क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होता ही रहता है।
इस जोड़ी का मुकाबला करना आसान नहीं है। निरहुआ और आम्रपाली ने अभी तक एक साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।इसी कड़ी में इस जोड़ी का भोजपुरी गाना ‘जेल कराइबू ए सुग्गी’ (Jail Karaibu Ka Ae Suggi) एक बार फिर भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
गाने की शुरुआत में एक्ट्रेस आम्रपाली बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में नहाती हुईं नजर आती हैं, एक्ट्रेस को स्विमिंग पूल से निकलता देख दिनेश लाल यादव के होश उड़ जाते हैं। गाना ‘जेल कराइबू ए सुग्गी’ भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है।
गाने के वीडियो में जैसा की आप देख सकते हैं आम्रपाली अपनी हॉट अदाओं से पुलिस वालों को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। जेल में जाकर आम्रपाली कैदियों के सामने ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। निरहुआ भी एक्ट्रेस के साथ खूब ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
गाने में दोनों का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। आम्रपाली शार्ट ड्रेस पहनकर जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं। आम्रपाली की हॉटनेस देख निरहुआ अपना आपा खो बैठे हैं।आपको बता दें कि इस गाने को ओम झा (Om Jha) ने अपनी आवाज दी है।
जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ( Shyam Dehati) ने लिखें हैं और संगीत से सजाया है ओम झा ( Om Jha) ने।निरहुआ के इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इसे अभी तक 3,97,78,505 से अधिक बार देखा जा चुका है।
गाने में फैन्स को इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है। आपको निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया ये गाना कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताये।