Aamrapali संग लंदन में खूब रोमांस करते दिखें Nirahua, सड़कों पर लगाए ठुमकें

Aamrapali Dubey-Nirahua Song: आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) भोजपुरी जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। इन्हें भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) माना जाता है।
Aamrapali संग लंदन में खूब रोमांस करते दिखें Nirahua, सड़कों पर लगाए ठुमकें

आम्रपाली को आज के समय में ज्यादातर डायरेक्टर अपनी फ़िल्मों में लेना चाहते हैं। आम्रपाली के साथ काम करने के लिए अच्छे – अच्छे एक्टर इंतजार करते रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस भी फिल्म में आम्रपाली नजर आती हैं वो फिल्म सुपरहिट साबित हो जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

इन दिनों तो आम्रपाली दुबे इंटरनेट पर लगातार छाई हुईं हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ कई फिल्मों में साथ काम किया है।

इसी बीच इस जोड़ी का एक पुराना गाना ‘गोरी तोहर कमर लचकऊआ’ (Gori Tohar Kamar Lachkauwa) यूट्यूब पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो दोनों लंदन की सड़कों पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। इनकी केमिस्ट्री को देखकर लोग बावले हुए जा रहे हैं। भोजपुरी गाना ‘गोरी तोहर कमर लचकऊआ’ फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ (NIRAHUA CHALAL LONDON) से लिया गया है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे दोनों ही स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। बता दें इस गाने को दिनेश लाल यादव और इंदु सोनाली ने एक साथ मिलकर गाया है।

जबकि इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माए गए इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खबर लिखें जाने तक इसे 45,19,081 से अधिक बार देखा जा चुका है।

Share this story

Around The Web