Sanchita संग रोमांस करते दिखें Nirahua, Banerjee ने किया खूब Kiss

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (sanchita banerjee) आने दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी हॉटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। संचिता बनर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
एक्ट्रेस अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करती हैं, संचिता अक्सर अपने चाहने वालों के लिए खुद से जुड़ी कोई ना कोई चीजें शेयर करती ही रहती हैं। आपको बता दें कि संचिता का जन्म सन 1994 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। संचिता ने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोलकत्ता से की है।
संचिता ने एक करियर की शुरुआत साल 2014 में जमाई राजा सीरियल से किया था। टेलेविज़न इंडस्टी में कामयाबी ना मिलने के बाद संचिता ने साल 2017 में दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से भोजपुरी इंडस्टी में कदम रखा था।
सबसे अच्छी बात यह है कि संचिता ने पहली ही फिल्म से भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी फिल्म का एक गाना ‘बताव जान कवना बदरी में छिपल रहलु (Batawa Jaan Kawana Badari Me) सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तबाही मचा रहा है।
इस गाने को निरहुआ (Nirahua) और संचिता बनर्जी (Sanchita banerjee) पर फिल्माया गया है।गाने के बोल प्यारे लाल यादव के हैं, जबकि गाने को आवाज आलोक यादव, कल्पना और अल्का झा ने एक साथ मिलकर दिया है।
वहीं गाने को म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। निरहुआ और संचिता के इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इसे अभी तक 2,79,80,483 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा हर मिनट बढ़ता ही चला जा रहा है।
हालांकि निरहुआ और संचिता के कई ऐसे सॉन्ग्स है जो यूट्यूब पर आए दिन अपना जलवा बिखेर लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। निरहुआ हिंदुस्तानी 2 फिल्म में निरहुआ और संचिता के साथ अम्रपाली भी अहम भूमिका में नजर आई हैं।