Amrapali संग Nirahua ने रजाई के अंदर किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया कोहराम

गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां कपकपाती ठण्ड में निरहुआ परेशान हो रहे है, वहीं आम्रपाली दुबे काम घर के काम में काफी ही ज्यादा बिजी नजर आ रही हैं।
कपकपाती ठंढ़ में Amrapali संग रजाई के अंदर चला Nirahua का खूब रोमांस, हिला डाला इंटरनेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भोजपुरी इंडस्टी के दर्शकों को दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बहुत ज्यादा पसंद आती है। निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) जब भी एक साथ पर्दे पर नजर आते हैं, तो बवाल मच जाता है।

इनकी केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर तबाही मचाई हुई है। इस जोड़ी को देखकर दर्शकों में एक अलग सी खलबली मच जाती है। दर्शक निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को हमेशा ही एक साथ देखना पसंद करते हैं।

वैसे इस जोड़ी ने अब तक लगभग 30 फिल्मों में साथ में काम किया है। निरहुआ और आम्रपाली ने ज्यादातर फिल्मों में पति और पत्नी की भूमिका निभाई है। दोनों हर किसी किरदार में फिट हो जाते हैं।

दोनों के रोमांस को पर्दे पर खूब पसंद भी किया जाता है।निरहुआ और आम्रपाली हर फिल्म या किसी गाने में अपना 100 % देते हैं। कई गाने आपको ऐसे देखने को मिल जायेंगे जिनमें कुछ बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं।

इसी बीच इस जोड़ी पर फिल्माया गया एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। भोजपुरी गाना ‘बतावा गोरी कबले रजाई में से ताकी’ (Batawa Gori Kabale Rajai Se Taki) यूट्यूब पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दोनों आधी रात को कभी अंदर कभी बाहर एक दूजे को प्यार करते हुए दिख रहे हैंगाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां कपकपाती ठंढ़ में निरहुआ परेशान हो रहे है, वहीं आम्रपाली दुबे काम घर के काम में काफी ही ज्यादा बिजी नजर आ रही हैं।

आम्रपाली निरहुआ से कहती है कि थोड़ा सब्र करे, अभी घर का सारा काम बचा पड़ा है और तुम्हें मस्ती चढ़ी है।इसके बाद एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन पति निरहुआ से कहती है कि ‘छोड़ा ना कलाई धो लेबे दा ना बरतनवा’, प्यार करे खातिर पूरा रात बाटे बाकी’।

मगर निरहुआ अपनी पत्नी आम्रपाली को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं।पिंक साड़ी में अपनी पत्नी को देख निरहुआ काफी ही ज्यादा उतावले हो जाते हैं। ये गाना फिल्म ‘राजा बाबू’ का है। वहीं गाने को कल्पना और निरहुआ ने आवाज दी है,जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है।

Share this story

Around The Web