Sasur Bahu Affair : आधी रात ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, छोटी बहू ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

ससुर और बहू का रिश्ता बाप-बेटी जैसा होता है। बिहार के सुपौल जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बहू का ससुर के साथ अफेयर चल रहा था। ससुर और बहू रात को संबंध बना रहे थे। तभी वहां देवरानी आ गई।
Sasur Bahu Affair : आधी रात ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, छोटी बहू ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के सुपौल जिले के सरायगढ़ थाने के भपटियाही गांव का है। जहां बहू के प्यार में पागल ससुर ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, हरिनारायण यादव नाम के शख्स का अपनी बहू से अवैध संबंध था। जानकारी के अनुसार दोनों अब साथ रहना चाहते है। लेकिन उनका बेटा उनके रिलेनशिप के बीच रोड़ा बन रहा था।

इसलिए ससुर और बहू मिलकर दोनों की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद आरोपी पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी और थाने में जाकर कहा कि उसके बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई।

पुलिस जांच पड़ताल करते हुए गांव तक पहुंची और मृतक के छोटे भाई और उसकी पत्नी कविता देवी से पूछताछ की। छोटी बहू कविता ने पुलिस के सामने हैवान ससुर और अपने जेठानी के अवैध संबंध का खुलासा कर दिया।

महिला ने बताया कि उनकी जेठानी का उनके ससुर के साथ अवैध संबंध था। जब जेठ हर किशन को इस बारे में पता चला तो दोनों उससे रोजाना झगड़ने लगे। इतना ही नहीं ससुर बेटे को घर तक नहीं आने देते थे।

ससुर और बहू के अवैध संबंध पर लगी थी पंचायत

बताया जाता है कि ससुर और बहू के अवैध संबंध के बारे में पूरे गांव को पता चल चुका था। एक बार तो गांव के सरपंच ने इस मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी बैठाई थी।

गांव के लोगों के सामने दोनों ससुर-बहू ने अलग-अलग रहने की बात मान ली थी। लेकिन पंचायत के बाद फिर दोनों के अवैध संबंध बन गए। जब बेटे ने विरोध किया तो ससुर ने हथौड़ा मारकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी

Share this story

Around The Web