Sasur Bahu: ससुर ने बहू संग बनाये संबंध, पति बना रहा था वीडियो; और अब पति करने लगा ये काम

पीड़िता को जरूरी बात करने के लिए घर से बाहर अकेले बुलाया. जब वह आई तो उसको रास्ते में दो अज्ञात लोगों को बैठा लिया और इतना पिटा कि वह बेहोश हो गई. बदमाश उसे दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर के जंगलों में फेंककर भाग गए।
Sasur Bahu: ससुर ने बहू संग बनाये संबंध, पति बना रहा था वीडियो; और अब पति करने लगा ये काम 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुर ने ही अपने बहू का यौन शोषण किया. इसके अलावा पति ने भी रिश्तों को तार तार कर पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

दादरी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, आगरा निवासी पीड़िता की शादी फरवरी 2018 में सुभाष चौधरी के पुत्र गप्पू उर्फ गौरव के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के फेरों पर ही ससुरालियों ने 5 करोड़ रुपयों की मांग रखी थी. सामाजिक लोगों के दबाव के चलते वह शादी कर उसे ससुराल ले आए।

पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पति ने हनीमून के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की बात रखी, जिसका खर्चा मायके से पिता ने दिया. पीड़िता के पति ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो तक बना डाली और दहेज की मांग पूरी न होने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

वहीं, इस दौरान ससुर सुभाष चौधरी ने भी अपनी बहु के साथ रेप की कोशिश की. लगातार उत्पीड़न के बीच 2018 में पीड़िता गर्भवती हो गई. इस बात का पता चलते ही ससुराल वालों ने लातघूंसों से बहुत मारा जिससे उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद वह अपने मायके लौट गई।

पीड़िता को जरूरी बात करने के लिए घर से बाहर अकेले बुलाया. जब वह आई तो उसको रास्ते में दो अज्ञात लोगों को बैठा लिया और इतना पिटा कि वह बेहोश हो गई. बदमाश उसे दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर के जंगलों में फेंककर भाग गए।

होश में आने पर राहगीरों की मदद से दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंची. सूचना पाकर वहां से मायके वाले साथ लेकर गए और पीड़िता के पति गप्पू उर्फ गौरव, ससुर सुभाष चौधरी, सास सुमित्रा, ननद,सुरभी व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने 498 ए, 307, 308, 323, 325, 377, 376, 511 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Share this story

Around The Web