Suhagraat Video: अंधेरे में पत्नी की जगह बहन से बना बैठा सम्बन्ध, मामला सामने आते ही हुआ वायरल

मामला रोसरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक भाभी को अपनी ननद से ही प्यार हो गया है. मामला बहुत ही अजीब लगा रहा है क्योंकि एक गलती की वजह से महिला का पति उसकी ननद यानी अपनी बहन से ही संबंध बना लेता है.
दोनों में हो गया प्यार
बताया जाता है कि शुक्ला देवी का साल 2013 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रमोद से शादी रचाई थी. जिसके कुछ ही समय बाद शुक्ला ने दो बच्चों की जन्म भी दिया था.
दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा चल रहा था, लेकिन एक दिन वह रात दोनों के रिश्तो को तबाह कर देती है. प्रमोद एक दिन काम से घर आने में देरी कर देता है तो घर में सभी सो जाते हैं.
पत्नी के बिस्पर पर सो रही थी ननद
उस दिन प्रमोद के एक बच्चे की तबीयत खराब थी, तो महिला की ननद अपने बेटों के साथ प्रमोद के कमरे में सो रही थी. जिसका प्रमोद को बिल्कुल भी इल्म नहीं था. प्रमोद सीधा अपनी बहन को पत्नी समझकर दबोच लेता है.
जिसके बाद रात के अंधेरे में उसे पता ही नहीं लगा है और वह अपनी सगी बहन से संबंध बना लेता है. जिसके बाद इस घटना का पता प्रमोद की पत्नी को लगता है वह काफी नाराज हो जाती है.
शुक्ला ने पांच महीने पहले अपने ननद सोनी से शादी भी रचा ली और दोनों दंपती जीवन जीने लगे। शुक्ला को अपने ही ननद से शादी करने की जानकारी उसके पति प्रमोद को भी मिली.
जिसके बाद दोनों की रजामंदी के कारण वह कुछ नहीं बोल सका। शुक्ला की उसकी ननद के साथ हुई शादी से उसके पति प्रमोद को कोई एतराज नहीं था।
प्रमोद ने अपनी पत्नी को दी छूट
प्रमोद का कहना है कि शुक्ला को जो अच्छा लगता है वह करे, उसके फैसले से हमेशा खुश रहेगा. लेकिन बाद में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उसकी बड़ी ननद उषा देवी 10-15 लोगों के साथ उसके घर पर पहुंचकर शुक्ला की पत्नी सोनी कुमारी को ले आती है.
जिसे बाद से शुक्ला ने अपनी बड़ी ननद पर उषा देवी को अगवा करने का आरोप लगाया है. मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने बताया कि शुक्ला नामक महिला ने थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी सोनी देवी के अगवा होने की रिपॉर्ट लिखाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी.