युवती को ऑनलाइन प्यार करना पड़ा भारी, लड़के ने दिल्ली बुला कर कर डाला काण्ड..

आरोपित ने युवती का न सिर्फ भरोसा तोड़ा बल्कि लाखों रुपये के आभूषण, बड़ी मात्रा में नकदी, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र सहित कई जरूरी दस्तावेज ले उड़ा। पीड़ित की शिकायत पर आइजीआइ थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित के फरार होने के रास्ते का पता लगा रही है ताकि उस तक पहुंचा जा सके। पीड़िता ने आरोपित से जुड़ी कुछ पहचान भी पुलिस को बताए हैं, जिससे पुलिस को मदद मिलने की उम्मीद है।
पीड़िता बेंगलुरु में रहती हैं और एक एयरलाइंस में केबिन क्रू हैं। करीब 15 दिनों पूर्व पीड़िता व आरोपित की जान-पहचान एक मेट्रिमोनियल साइट पर हुई। आरोपित ने अपना नाम अंशुल जैन बताते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर में उसका अपना व्यवसाय है।
इसके बाद वाट्सएप पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातचीत के क्रम में ही दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया। मई के पहले सप्ताह में अंशुल ने पीड़िता को दिल्ली बुलाया और कहा कि यहां उसके परिवार में एक शादी समारोह है।
समारोह में वह सभी को अपने रिश्ते के बारे में बताएगा और युवती का सभी से परिचय कराएगा। अंशुल ने कहा कि शादी में आ रही है तो ठीक-ठाक कपड़े और आभूषण भी लेकर आए।
इसके बाद पीड़िता विमान से सात मई को आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंची। आइजीआइ टर्मिनल 2 पर अंशुल उसे लेने आया। यहां से दोनों एयरोसिटी के फूड कोर्ट में खाने पहुंचे। वहां से निकलकर दोनों कार से जाने लगे।
करीब 500 आगे बढ़े होंगे तभी अंशुल ने विजय लक्ष्मी से कहा कि लगता है कार के टायर में कुछ गड़बड़ी है। उसने पीड़िता को कहा कि वज जरा नीचे उतरकर देखे कि क्या हुआ है।
पीड़िता का आरोप है कि अंशुल के कहने पर जैसे ही वह कार से नीचे उतरी अंशुल ने गाड़ी की रफ्तार को एकाएक तेज किया और फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कार में उनका सारा सामान रखा था।
आरोपित के कहने पर शादी समारोह में पहनने के लिए वह काफी आभूषण लेकर आई थी। इसमें करीब 300 ग्राम सोने से बने आभूषण थे। साथ ही मोबाइल, बैग, तीन एटीएम कार्ड, 15 हजार रुपये नकद, घर की चाबी और उसके एयरलाइंस द्वारा जारी पहचान पत्र था।
आरोपित ने पीड़िता के खाते से रुपये भी निकाले। पीड़िता ने आरोपित की तस्वीर पुलिस को दी है। पुलिस को उन्होंने आरोपित की पहचान से जुड़ी कुछ बातें भी बताई हैं। इसमें उसके शरीर पर बना टैटू भी शामिल है।