एयरपोर्ट पर आंखों के सामने से लगेज उड़ा ले गए चोर, देखें वीडियो फुटेज

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. ये लाइन आपने कई बार सुनी होगी. लोग अक्सर ध्यान हटते ही अपनी बेशकीमती चीजों से हाथ धो बैठते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते हैं, जहां लोगों की ज़रा सी लापरवाही उन्हें भारी पड़ जाती है.
सुनसान जगहों या खाली घर से सामान चोरी होने की बात समझ भी आती है. लेकिन अब तो चोर इतने हाई टेक हो चुके हैं कि भीड़ में सबके सामने से ही चोरी कर आराम से बच निकलते हैं.
इन दिनों कई देशों के एयरपोर्ट्स पर लगेज चोरी करने वाला गिरोह एक्टिव है. ये अपनी फ्लाइट के इन्तजार में बैठे यात्रियों के सामने से ही उनका सामान चुरा कर भाग जाते हैं. चोरी इतनी जल्दी और सफाई से किया जाता है कि किसी को इसकी भनक भी नहीं लागत.
इससे पहले की लोग अपना सामान ढूंढें, चोर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है. इसका एक वीडियो लोगों को अवेयर करने के लिए शेयर किया गया.
पलभर में सामान गायब
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर चोरी की इस नई तकनीक का वीडियो शेयर किया गया. इसमें देखा गया कि कैसे एयरपोर्ट्स पर लोग कॉन्फिडेंटली सामान चुरा कर भाग जा रहे हैं. इस गिरोह के पास एक ऐसा बैग होता है जो नीचे की तरफ से खुला हुआ होता है.
चोर इस बैग को हाथ में लेकर एयरपोर्ट पर घूमते हैं. पहले ये अपने शिकार को ढूंढते हैं. इनका शिकार वैसे लोग होते हैं, जो एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के इंतजार में आधी नींद में होते हैं या फिर मोबाइल पर लगे होते हैं. इनका सामान चुराने में इन्हें सबसे अधिक आसानी होती है.
बगल से ही ले भागते हैं सामान
ये चोर अपने पास मौजूद बैग्स को शिकार के बैग के ऊपर रख देते हैं. इसके बाद अपने खोखले बैग के हैंडल से लोगों के लगेज को उठा लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. ये चोर आपके ठीक बगल से सामान चुरा लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा.