Viral Video: क्या आपको नजर आई महिला की गलती? थोड़ा दिमाग लगाएं फिर बताएं..

हाल ही में एक मजेदार वीडियो ट्वीट किया गया है जो दिमाग को चकरा देगा और हंसा भी देगा. इस वीडियो में एक महिला (Woman Sit on Bike Funny Video) किसी आदमी के साथ बाइक पर बैठी हुई है. उसने एक ऐसी गलती की है जिसे देख पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

Viral Video: क्या आपको नजर आई महिला की गलती? थोड़ा दिमाग लगाएं फिर बताएं..

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है. सिर्फ नियमों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए भी ऐसा किया जाना चाहिए. कई शहरों में तो बाइक पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट (Woman Sitting on Bike funny video) पहनना अनिवार्य होता है.

इन दिनों एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो बाइक पर पीछे बैठी है और उसने भी हेलमेट लगाया हुआ है. पहली नजर में इस वीडियो को देखकर आपको कुछ भी अलग नहीं लगेगा. पर गौर से देखने पर आपको महिला द्वारा की गई एक मजेदार गलती नजर आएगी जिसे जानने के बाद आपको हंसी आ जाएगी.

ट्विटर अकाउंट @ThebestFigen पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक मजेदार वीडियो ट्वीट किया गया है जो दिमाग को चकरा देगा और हंसा भी देगा. इस वीडियो में एक महिला (Woman wear wrong helmet video), किसी आदमी के साथ बाइक पर बैठी हुई है. वीडियो को कार में बैठे लोगों ने शूट किया है और उन्हें ये नजारा देखकर इतनी हंसी आई कि वीडियो में भी उनके हंसने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

क्या आपको नजर आई महिला की गलती?

पर इस वीडियो में हंसने की क्या बात है? एक शख्स बाइक चला रहा है, उसके पीछे एक महिला बैठी हुई है. दोनों ट्रैफिक में हैं और बाइक को संकरे रास्तों से निकालने की कोशिश में हैं. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ है. दरअसल, सारा खेल हेलमेट का ही है.

आदमी ने तो हेलमेट ढंग से पहना है, जैसे उसे पहना जाता है. पर महिला ने जिस तरह हेलमेट पहना है, वो गलत है. उसने असल में उल्टा हेलमेट पहन लिया है, यानी पीछे वाला हिस्सा आगे और आगे वाला हिस्सा पीछे. इसी वजह से कार में बैठे लोग भी हंस रहे हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो चाहे जैसे पहने, बस उसके लिए आरामदायक होना चाहिए. एक ने कहा कि लगता है महिला ने हेलमेट पहनने का नया तरीका खोजा है. एक ने कहा कि महिला जरूरत से ज्यादा पढ़ी-लिखी है. एक व्यक्ति ने अंदाजा लगाया कि ये कोलंबिया का वीडियो है.

Share this story

Around The Web