Viral Video: महिला कर रही सड़क पर लाइव रिपोर्टिंग, राह चलते शख्स ने ले लिए मज़े

स्पेन की टीवी पत्रकार इसा बलादो (Isa Balado) मैड्रिड (Madrid, Spain) की सड़कों पर अपने न्यूज चैनल 'क्यूआत्रो' के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं. वो एक चोरी की वारदात से जुड़ी खबर के बारे में बता रही थीं जब उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसकी उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी.
Viral Video: महिला कर रही सड़क पर लाइव रिपोर्टिंग, राह चलते शख्स ने ले लिए मज़े 

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : रिपोर्टरों का काम कितना मुश्किल होता है, ये आम लोग नहीं समझ सकते जो घरों में बैठकर उन्हें सिर्फ टीवी पर देखते हैं. धूप-छांव, आंधी-तूफान, लड़ाई-झगड़े में भी उन्हें तत्पर रहना पड़ता है. पर इसके बावजूद लोग उन्हें कई बार अपमानित करने से बाज नहीं आते.

ऐसा ही हाल ही में एक स्पैनिश रिपोर्टर (Spanish man touch reporter video) के साथ हुआ जो सड़क पर खड़े होकर रिपोर्टिंग (Man touch news reporter inappropriately video) कर रही थी कि तभी एक शख्स ने आकर उसे अनुचित तरीके से छू लिया. इस घटना के बाद हंगामा मच गया और उस शख्स को उसकी सजा भी मिली है.

स्पेन की टीवी पत्रकार इसा बलादो (Isa Balado) मैड्रिड (Madrid, Spain) की सड़कों पर अपने न्यूज चैनल क्यूआत्रो के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं. वो एक चोरी की वारदात से जुड़ी खबर के बारे में बता रही थीं जब उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसकी उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला माइक लेकर खबर के बारे में बता रही थी, तभी पीछे से एक अंजान शख्स चलते हुए आया.

लाइव टीवी पर की घिनौनी हरकत

उसने महिला की हिप पर हाथ फेरा और पूछा कि वो किस चैनल से है. महिला ने उसे तुरंत टोका और बोला कि वो लाइव कर रही है. तभी स्टूडियो में बैठे एंकर ने रिपोर्टर को तुरंत बोला कि उस शख्स ने उसके साथ बदतमीजी की है, उसे तुरंत ही कैमरे पर दिखाया जाए. महिला ने उससे बोला कि वो किसी भी चैनल की हो, चैनल के बारे में पूछने का ये तरीका बिल्कुल गलत है.

शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शख्स तुरंत ही महिला से माफी मांगने लगा और उसने कहा कि उसका उद्देश्य प्रताड़ित करने का नहीं था. पर ये वीडियो वायरल हो गया और शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. हर कोई शख्स की गिरफ्तारी का समर्थन कर रहा है. एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स को पुलिस गिरफ्तार कर के ले जाती नजर आ रही है.

Share this story

Around The Web