New Tehri News Today 18th October 2022 : नई टिहरी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का हुआ सम्मान, दीपावली शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण मनाने को ली बैठक आगे पढ़ें नई टिहरी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
New Tehri News Today 18th October 2022 : नई टिहरी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

नई टिहरी।  सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी चंबा के स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

मंगलवार को चंबा स्थित एक निजी होटल में सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी व पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने दीप प्रज्वलित कर किया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हेंवलवाणी गढ़वाली भाषा और लोक संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है। हमें अपनी संस्कृति के वाहकों का सम्मान करना चाहिए।

कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सकती हैं। इस मौके पर लोक गायिका मीना राणा, वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला, शिक्षक हुकुम उनियाल, शिल्पकार सर्वजीत खत्री, आईएएस वंशीधर तिवारी को अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर गढ़ भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नरेंद्रनगर प्रमुख राजेंद्र भण्डारी, चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट, जिपंस यलमा सजवाण, कवि सोमवारी लाल सकलानी, पर्यावरणविद कल्याण सिंह रावत, विजय जड़धारी, लोक गायक पदम गुसाई, साब सिह सजवाण, रवि गुसाई, शक्ति जोशी, विशन सिंह भंडारी, शान्ति प्रसाद आदि मौजूद रहे।

दीपावली शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण मनाने को ली बैठक 

नई टिहरी।  स्थानीय थाना पुलिस ने दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आम लोगों की बैठक ढुंगीधार पुलिस चौकी में ली। आम लोगों को दीपावली को लेकर सतर्कता बरतने और पटाखों को लेकर मानकों की जानकारी दी।

एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दीपावली में सतर्कता को देखते हुए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी की मौजूदगी में ढुंगीधार चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर्स ,जन प्रतिनिधियों व स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक आम बैठक ली। बैठक में धनतेरस व दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक व आपसी सौहार्द कायम रखते हुए मनाने की अपील की। आतिशबाजी की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।

सभी व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दीपावली व धनतेरस के दिन बाजारों में सड़क तक दुकानें लगाकर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़े होने वाली वाहनों से यातायात अवरुद्ध होने तथा तथा दीपावली पर्व से पूर्व बोराड़ी मार्केट में वाहनों की नो एंट्री करने की बात कही। जिस पर पुलिस ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

बोर्ड परीक्षा में 21 हजार 568 बच्चे होंगे शामिल

नई टिहरी।  डीएम डा सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में परिषदीय परीक्षा-2023 के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिला स्तरीय परिषदीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। परीक्षा के सफल संपादन को डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन परीक्षा केन्द्रों के संबंध में सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों से निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्राप्त कर लें।

साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में विजिट कर निर्धारित मानदण्डों के अनुसार परीक्षा कक्ष चिन्ह्ति करने, फर्नीचर व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था सहित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समयान्तर्गत करवाना सुनिश्चित कर लें।

डीएम को मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने अवगत कराया कि परिषदीय परीक्षा 2023 के लिए इण्टर परीक्षा को 144 मिश्रित परीक्षा केन्द व 6 नवीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। वहीं हाईस्कूल परीक्षा को 144 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 1 एकल परीक्षा केन्द्र तथा 7 नवीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।

इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल एवं इण्टर के 21 हजार 568 बच्चे परीक्षा देंगे, जिनमें हाईस्कूल के 10 हजार 110 बच्चे संस्थागत के तथा 107 बच्चे व्यक्तिगत के परीक्षा देंगे। वहीं इण्टर के 11 हजार 17 बच्चे संस्थागत के तथा 334 बच्चे व्यक्तिगत के शामिल हैं।

रक्त जांच शिविर का आयोजन किया 

नई टिहरी।  श्रीदेव सुमन चिकित्सालय व एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं के रक्त की जांच कर छात्रों को उनके रक्त समूह की जानकारी दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को कृमि उन्मूलन के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट का भी वितरण किया गया।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आयोजित रक्त जांच शिविर का शुभारंभ महाविद्याल के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान तथा श्रीदेव सुमन चिकित्सालय, नरेंद्रनगर के दीपक रावत, मिलन पठोई व वंदना घिडियाल ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. उभान ने रक्त से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की, उन्होंने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अति अवाश्यक है। यह स्वंय के लिए तो हितकारी होता ही है, साथ आवश्यकता पड़ने पर हम किसी अन्य व्यक्ति को भी रक्तदान देकर जीवन दान दे सकते है।

कार्यक्रम में श्री देव सुमन चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. दीपक रावत ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान एवं कृमि उन्मूलन पर जानकारी दी। कहा कि रक्तदान के सम्बन्ध में अनेक भ्रांतियां होती है, जिनका समाधान सही जानकारी से किया जा सकता है। साथ ही रक्तदान से एक स्वस्थ व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होती और शरीर में रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटे में हो जाती है।

चिकित्सकों ने बताया कि 1 से 19 वर्ष के बच्चों में स्वच्छता सम्बंधित जानकारी के अभाव में परजीवी कृमि शरीर में प्रवेश कर जाते है, जिससे उनको पाचन सम्बन्धी दिक्कतें होती है तथा शारीरिक विकास रुक जाता हैं, जिसकी रोकथाम के लिए बच्चों को समय समय पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाती है। कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। मौके पर डॉ. संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

युवा उद्यमी प्रकाश ने लगाया गांव में 500 किलोवाट का सोलर प्लांट

नई टिहरी।  युवा उद्यमी प्रकाश मैठाणी ने अपने गांव मठियाण गांव में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत 500 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। मठियाण गांव के ग्राम प्रधान परमानंद मैठाणी, प्रेमदत्त मैठाणी ने प्लांट के पावर हाउस में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्लांट का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए सोलर प्लांट सबसे अच्छा विकल्प हैं। युवा उद्यमी प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उन्होंने अपने ही गांव चंबा के मठियाण गांव में प्लांट लगाया है।

बताया कि सोलर प्लांट के लिये राज्य के काश्तकारों को स्वरोजगार हेतु बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है, प्लांट से उत्पादित बिजली ग्रिड निश्चित दरों पर दी जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए यह योजना महत्वाकांक्षी साबित हो सकती है। मौके पर देवेंद्र चमियाल, मस्तराम भट्ट, गौतम नेगी, दाताराज जुयाल, हरीश मैठाणी, राजेश मैठाणी, गिरीश मैठाणी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रतापनगर के पीआरडी जवानों ने की डयूटी देने की मांग

नई टिहरी।  प्रतापनगर ब्लॉक के पीआरडी प्रशिक्षित जवानों को नियुक्ति (डयूटी) न मिलने से प्रशिक्षित जवानों के समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा है। दीपावली त्योहार के चलते प्रशिक्षितों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी गहराने लगा है। जवानों से प्रशासन से अन्य ब्लॉक के जवानों की भांति उन्हें भी डयूटी पर तैनात किए जाने की मांग की है। प्रतापनगर क्षेत्र के पीआरडी जवानों को ड्यूटी न मिलने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

जवान सत्यानन्द भट्ट, विजेंद्र सेमवाल, पूर्णानन्द, जीवानन्द डिमरी, जमना प्रसाद, शशी लाल, सुनील लाल आदि का कहना है कि वह वर्षों से चार धाम यात्रा से लेकर चुनाव ड्यूटी, ट्रैफिक व्यवस्था सहित अस्पतालों, बैंक, बोर्ड परीक्षाओं एवं ब्लाक में ड्यूटी देते आ रहे हैं। लेकिन बीते दो माह से उन्हें डयूटी नहीं मिल पाई है।

जबकि अन्य ब्लॉकों में पीआरडी के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में दो पीआरडी जवानों के अतिरिक्त अन्य को काम न मिलने से वह बेरोजगारी की लाईन पर खड़े हो गए हैं। कहा कि काम न मिलने के कारण उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से प्रतापनगर के पीआरडी जवानों को भी अन्य ब्लॉकों के जवानों की तरह ड्यूटी देने की मांग की है।

चंबा हाईवे डेढ़ माह बाद भी बड़े माल वाहक वाहनों के लिये बंद

नई टिहरी।  ऋषिकेश-चंबा हाईवे नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप डेढ़ माह पूर्व भारी बारसात से क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़े माल वाहक वाहनों की अवाजाही पर रोक लगा दी थी। लेकिन डेढ़ माह बाद भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत नहीं हो पाने से जिला उद्योग व्यापार मंडल ने रोष जताते हुए प्रशासन से जल्द सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।

उद्योग व्यापार मंडल टिहरी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी ने बताया कि बीते सितंबर माह में भारी बारिश से नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप ऋषिकेश-चंबा हाईवे का नीचे से पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद प्रशासन ने बड़े माल वाहक वाहनों की अवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था।

डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी हाईवे की मरम्मत नहीं हो पाई है, जिसका सीधा असर टिहरी जिले के व्यापारी वर्ग पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी सुस्त गति से कार्य कर रही है। बताया आगे भी इसी गति से कार्य चलता रहा तो अगले दो माह तक सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं है।

ऋषिकेश चंबा हाईवे पर बड़े माल वाहक वाहनों के आवाजाही बंद करने से नई टिहरी, चंबा, आगराखाल, घनसाली, कंमाद, कडीसौड़ गजा,खाड़ी, घनसाली, लंबगांव सहित कई बाजारों और कस्बों के व्यापारियों का सामान देवप्रयाग, चाका, हिंडोलाखाल, गजा सड़क मार्ग से आ रहा है, जिसके कारण मालभाड़ा में बढ़ोत्तरी हो गई है। जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत ने बताया कि नरेन्द्रनगर बाईपास में सड़क मरम्मत लगी एजेंसी द्वारा बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से कार्य किया जा रहा है।

टिहरी जिले का खाद्यान्न से लेकर सभी प्रकार की निमार्ण सामग्री ऋषिकेश से आती है, लेकिन ऋषिकेश-चंबा हाईवे से बड़े माल वाहक वाहनों की आवाजाही न होने से व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Share this story