Pauri News Today 18th October 2022 : पौड़ी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

किसानों को  दी सेब की बागवानी के नए मॉडल की जानकारी, डीएम ने सड़कों का निरीक्षण और सुधारीकरण के दिए निर्देश. आगे पढ़ें पौड़ी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Pauri News Today 18th October 2022 : पौड़ी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

पौड़ी। जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए फलदार सेब के बगीचे लगाए जाने को लेकर किसानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत, इण्डो डच हॉर्टीकल्चर के निदेशक सुधीर चड्डा व कॉपरेटिव फेडरेशन, कोका कोला के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों को सेब की बागवानी के नए मॉडल के बारे में जानकारी दी।

साथ ही जिले में बागवानी क्षेत्र के विकसित करने में विभागों, प्राइवेट संस्थाओं व स्थानीय मशीनरी का कैसे सहयोग लिया जा सकता है व बेहतर बागवानी करने की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में डा.धन सिंह रावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य जिले में 1 साल में कम से कम 100 बगीचे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार करने का है।

जिले की बागवानी के अनुकूल उपलब्ध जलवायु व भौगोलिक दशा का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके, इससे पलायन रोकथाम पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने किसानों को सेब के बगीचे तैयार करने के लिए कुछ धनराशि को प्रेरित करने के लिए शून्य ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने किसानों से बागवानी तैयार करने के लिए स्थानीय स्तर पर भूमि की आवश्यकता, उसका आपसी समाजस्य से एकीकरण, सिंचाई के लिए जल उपलब्धता और अन्य कार्य के लिए स्वयं भी प्रयास करने का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि अफसर ध्यान रखे कि किसानों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सब्सिडी केवल वास्तव में खेती-किसानी करने वाले किसानों को ही मिले।

कार्यशाला में इंडो डच हॉर्टीकल्चर के निदेशक सुधीर चड्डा ने कहा कि केवल प्लाटिंग करना पर्याप्त नहीं बल्कि बेहतर पौध का चयन, प्लाटिंग के बाद समय-समय पर उसको खाद, पानी उपलब्ध कराने, दवा छिड़काव, कटिंग के साथ ही अन्य तकनीकि पहलुओं की जानकारी रखना भी जरूरी है।

प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने मांगी नियमित डयूटी

पौड़ी। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी दिए जाने की मांग उठाई है। पीआरडी जवानों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को नियमित डयूटी दिए जाने की मांग की है। कहा कि अप्रशिक्षित जवान कई सालों से तैनात है लेकिन प्रशिक्षित पीआरडी जवानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है।

प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने कहा कि जल्द ही नियमित डयूटी नहीं मिलने पर आंदोलन के साथ ही कोर्ट की शरण ली जाएगी। मंगलवार को प्रशिक्षित पीआरडी जवान प्रवीन थपलियाल, संपूर्णानंद, संजय कुमार, दिनेश रौथाण, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार आदि ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिले में कई पीआरडी जवानों को प्रशिक्षिण के बाद भी नियमित डयूटी नहीं दे जा रही है। कहा कि प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को 4-5 महीने के बाद डयूटी से हटा दिया जाता है।

जिससे प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को आर्थिकी संकट से गुजरना पड़ता है। कहा कि राशनकार्ड सत्यापन के दौरान कई प्रशिक्षित पीआरडी जवानों के राशनकार्ड भी जमा हो गए है। जिससे कई पीआरडी जवानों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने जल्द ही उन्हें नियमित डयूटी दिए जाने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को नियमित डयूटी नहीं मिलने पर आंदोलन के साथ ही कोर्ट की शरण ली जाएगी।

डीएम ने सड़कों का निरीक्षण और सुधारीकरण के दिए निर्देश

पौड़ी। बीरोंखाल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन खस्ताहाल सड़कों की स्थिति को लेकर सतर्क हो गया है। डीएम ने सड़क सुरक्षा अभियान की मासिक बैठक लेते हुए अफसरों को खस्ताहाल सड़कों का निरीक्षण करने व उनको जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि, एनएच, यातायात पुलिस, परिवहन व स्वास्थ्य विभाग को निरीक्षण करते हुए सड़क सुधारीकरण की आख्या भी तलब की।

जिला कार्यालय सभागार में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सड़क मार्गों का निरीक्षण व सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश अफसरों को दिए। डीएम ने लोनिवि सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को संयुक्त रूप से मोटर मार्गों का निरीक्षण करने व सुधारीकरण के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

कहा कि जहां पर सुधारीकरण की जरूरत है उस कार्य को तेजी से पूर्ण करें। इसके अलावा सुधारीकरण किए जा चुके मोटर मार्गों की तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। डीएम ने सभी संबंधित रेखीय अफसरों को निर्देशित किया कि हाल ही में जो दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, उन जगहों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों का पता कर उसके अनुरूप ही सुधारीकरण के लिए डीपीआर तैयार किया जाए।

सस्ता गल्ला विक्रेता और पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण

पौड़ी। एसडीएम सदर और पूर्ति महकमे की संयुक्त टीम ने सस्ता गल्ला विक्रेता और पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही दीपावली के मद्देनजर कई दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। जिन दुकानों में गंदगी पाई गई इसे साफ करने के लिए कहा गया। एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी व पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला की संयुक्त टीम ने मंगलवार को देवप्रयाग रोड स्थित सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दुकान में अत्यधिक सीलन पाई गई। साथ ही रेट लिस्ट नहीं मिली। स्टाक पंजिका भी अपडेट नहीं थी। एसडीएम ने कहा कि सीलन से खाद्य सामाग्री खराब होने एवं फफूंदी लग सकती है। दुकान में साफ-सफाई नहीं होने, अत्यधिक गंदगी तथा शटर बंद से भी खाद्य सामग्री खराब हो जाती है।

जिस पर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति करने के लिए पूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए। जिलापूर्ति अफसर केएस कोहली ने भी बीरोंखाल में दो दुकानों का निरीक्षण किया। डीएसओ ने बताया कि अभिलेख पूरे नहीं मिलने पर सिसई व सिद्धखाल दुकानों की जमानत राशि जब्त कर ली गई है।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने की कार्यशाला आयोजित

पौड़ी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कई जानकारियां दी गई।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह पंवार द्वारा छात्र-छात्राओं को दिव्यांगता के प्रकार के साथ-साथ दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 7158 दिव्यांगजन हैं।

जिनके विशिष्ट पहचान पत्र बनाए जाने का कार्य जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा किया जा रहा है। अभी तक कुल 6895 दिव्यांगजनों के आवेदन ऑनलाईन किए जा चुके हैं। साथ ही शेष बचे 263 दिव्यांगजनों को चिन्हित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।

कहा कि अभी तक कुल 64 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए। साथ ही कुल 5 दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए आवेदन कराए जा चुके हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुमंत सिंह नेगी, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से हिमानी कण्डारी, प्रीता लिंगवाल आदि शामिल थे।

Share this story