Doonhorizon

उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों ने मचाई अफरा-तफरी, लोग घरों से भागे बाहर

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का पहला झटका सुबह करीब 7 बजकर 41 मिनट पर लगा। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई और इसका केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर गहराई में मिला।
उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों ने मचाई अफरा-तफरी, लोग घरों से भागे बाहर 
उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों ने मचाई अफरा-तफरी, लोग घरों से भागे बाहर 

उत्तरकाशी : म्यांमार के बाद आज भारत की धरती भी भूकंप के झटकों से हिल गई। जी हां, आज सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके लगे। एक घंटे के कारण 3 बार भूकंप आया और ऐसे झटके लगे कि लोग अपने घरों से बाहर दौड़े आए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इस भूकंप की पुष्टि की और लोगों ने भी बताया कि सुबह-सुबह लोग अपने रुटीन कामों में व्यस्त थे कि अचानक चीजें हिलती दिखीं। घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगीं तो वे समझ गए कि भूकंप आ रहा है। कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर आ गए। दूसरी बार फिर झटके लगे, लेकिन पहले वाले झटकों से हलके थे।

तीसरी बार फिर भूकंप आया और इस बार के झटके पहले दोनों बार के झटकों से ज्यादा थे। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन क्योंकि उत्तरकाशी जिला भूकंप के सबसे संवदेनशील जोन में आता है, इसलिए भूकंप का अलर्ट रहता है। लोगों को भी समय-समय पर भूकंप से सतर्क रहने को कहा जाता है।

2 से 4 के बीच रही भूकंप की तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का पहला झटका सुबह करीब 7 बजकर 41 मिनट पर लगा। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई और इसका केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर गहराई में मिला। थोड़ी देर बाद 8 बजे के करीब दूसरी बार झटके लगे, जो हल्के थे। इसके बाद 8 बजकर 41 मिनट पर तीसरी बार भूकंप आया।

इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई और इसका केंद्र भी 5 किलोमीटर की गहराई में ही मिला। भूकंप आने का पता लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें सड़कों पर उतरीं।

उन्होंने जगह-जगह जाकर नुकसान का जायजा लिया, लेकिन किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली। लोगों ने पूछने पर उन्होंने अपना अनुभव जरूर बताया। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप वैज्ञानिकों ने अपडेट दिया है कि उत्तराखंड के अधिकतर इलाके भूकंप के 4 और 5 जोन में आते हैं। जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप आया। छोटे-छोटे झटके बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं।

Share this story