ऑटोमोबाइल

Suzuki Burgman के आगे सभी Scooters हुए फुस्स, आज सिर्फ 5 हजार मिल रही स्कूटर

Ganga
18 March 2023 8:30 AM GMT
Suzuki Burgman के आगे सभी Scooters हुए फुस्स, आज सिर्फ 5 हजार मिल रही स्कूटर
x
इस मैक्सी स्कूटर में कंपनी ने 124 सीसी का दमदार इंजन लगाया है। इसकी क्षमता 6,750 rpm पर 8.58 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है।

Suzuki Scooters : कंपनी की मैक्सी स्कूटर Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition को अपने आकर्षक लुक के लिए काफी पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में दमदार इंजन लगा हुआ है जो ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है।

इस स्कूटर में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। इस स्कूटर को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला BS VI वेरिएंट है। जिसकी कीमत कंपनी ने 1,08,351 रुपये रखी है।

इसके दूसरे Blootooth वर्जन की कीमत कंपनी ने 1,12,082 रुपये तय की है। वहीं इसका तीसरा EX वर्जन आपको 1,32,604 रुपये में मिल जाएगा।

Suzuki Burgman Street का फाइनेंस प्लान

कंपनी अपनी इस स्कूटर पर आकर्षक फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है। इसके तहत बैंक से आपको 3 वर्ष के लिए 9.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। इस लोन के मिल जाने के बाद आपको 5,418 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होती है।

इसके बाद आप बैंक को हर महीने 3,674 रुपये की ईएमआई दे सकते हैं। इस तरह से आप बहुत ही कम कीमत में कंपनी की इस आकर्षक लुक वाली मैक्सी स्कूटर को अपना बना सकते हैं।

Suzuki Burgman Street के इंजन की डिटेल्स

इस मैक्सी स्कूटर में कंपनी ने 124 सीसी का दमदार इंजन लगाया है। इसकी क्षमता 6,750 rpm पर 8.58 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिल जाता है। इसमें कंपनी एलॉय व्हील्स उपलब्ध कराती है। यह 13 कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

इसमें कंपनी डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडो मीटर, usb चार्जिंग पोर्ट के साथ ही डिजीटल फ्यूल गेज ऑफर करती है। इसमें आपको शटर की के साथ सेंट्रल सीट लॉक भी मिल जाता है।

Next Story