

Bajaj Avenger Finance Plan : बजाज भी क्रूज़र सेगमेंट में काफी फेमस है। इसकी नई बजाज अवेंजर क्रूज 220 लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में अगर आप भी बुलेट से इधर कोई नई क्रूजर बाइक तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।
काफी स्टाइलिश गुर्जर बाइक है लेकिन इस हिसाब से इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। लेकिन आज इस खबर में हम आपको सिर्फ 16000 में नई बजाज अवेंजर खरीदने का तरीका बताने वाले हैं।
Bajaj Avenger के स्पेसिफिकेशन
बजाज अवेंजर क्रूज 220 में 220cc का 1 सिलेंडर इंजन किया जाता है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 19.03 पीएस का पॉवर और 7000 आरपीएम पर 17 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
इसके आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। यह बाइक चलने में काफी स्मूद लगती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 40 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। इसके अलावा इसमें 13 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक और सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड टाइप इंजन मिलता है।
इस बाइक का कुल वजन 163 किलोग्राम का है और इसमें दो कलर ऑप्शंस देखने को मिलते हैं। आज के युवाओं के लिए या काफी शानदार विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें लंबी दूरी का सफर बड़े ही आसानी से तय किया जा सकता है।
Bajaj Avenger की EMI
Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत दिल्ली में ₹138944 एक्स शोरूम है। इसे खरीदने के बाद आपको ₹13894 का आरटीओ टैक्स और ₹11027 का इंश्योरेंस चार्ज देना होगा। इन टैक्सों के बाद आपको यह बाइक ऑन रोड ₹163865 में मिलने वाली है।
इस बाइक को खरीदने के लिए आप फाइनेंस प्लान का सहारा भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको ₹16000 का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट के बाद बची हुई ₹147865 की राशि बैंक द्वारा लोन पर दे दी जाएगी।
इस लोन को चुकाने के लिए अगर आप 36 महीने का समय देते हैं तो आपको हर महीने ₹4750 का ईएमआई देना होगा। इस आसान से फाइनेंस के सहारे आप एक बेहतरीन बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं।