

Electric Scooter : देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पॉपुलर है। इसका आकर्षक डिज़ाइन और दमदार बैटरी पैक लोगों को काफी पसंद आता है।
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 78,819 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। वहीं इसपर कंपनी फाइनेंस सुविधा भी ऑफर कर रही है।
AMO Electric Jaunty का फाइनेंस प्लान
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आकर्षक फाइनेंस प्लान दिया गया है। जिसके तहत बैंक 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लोन उपलब्ध करा देती है।
बैंक से मिले इस लोन को हर महीने 2,518 रुपये की ईएमआई देकर आप चुका सकते हैं। इस फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही आसानी से खरीदा जा सकता है।
AMO Electric Jaunty का बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V,34Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। इस बैटरी पैक के साथ आपको 249w पावर वाली ब्रशलैस डीसी मोटर भी मिल जाती है।
कंपनी की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर की मदद से महज 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें आपको 80 से 90 किलोमीटर की ड्राइव रेंज के साथ ही 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।
ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए आपको इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिल जाता है।
AMO Electric Jaunty के फीचर्स
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, फास्ट चार्जिंग, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीड कंट्रोल स्विच, इंजन किल स्विच, एलईडी हेडलाइट लो बैटरी इंडिकेटर, चार्जिंग एट होम और चार्जिंग एट स्टेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।