

New Hyundai Verna 2023 Safety Features : ऑटो बाजार में आए दिन नई कार लॉन्च हो रही हैं। इसी कड़ी में हुंडई अपनी नई सेडान कार हुंडई वरना (Hyundai Verna) को 21 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
बताया जा रहा है कि यह कार एडीएएस लेवल 2 फीचर्स के साथ पेश की जा रही है और अपने सेगमेंट में ऐसी पहली कार होगी। यह Hyundai Verna एडीएएस हुंडई स्मार्टसेन्स फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी।
जिसमें रडार्स (फ्रंट और बैक), सेंसर और कई कैमरा (फ्रंट में) दिए गए होंगे। यह सुविधा ड्राइवर को सड़कों पर होने वाली बाधाओं के बारे अलर्ट करेगी और या खुद से कार को कंट्रोल करेगी। आइए देखते हैं इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे और क्या-क्या कार में मिलेगा।
Hyundai Verna 2023 फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट (गाड़ियों से टकराव रोकने के लिए), फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट (सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों से बचने के लिए), फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट (साइकिल से टकराने से बचने के लिए), फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट (मोड़ पर टकराव से बचने के लिए), ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइविंग अटेंशन वार्निंग, सेफ एग्जिट वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।
Hyundai Verna 2023 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS लेवल 2 आंशिक रूप से कार को कंट्रोल करेगा। इसमें फ्रंट और बैक में एडवांस्ड रडार मिलते हैं। देखा जाए तो मौजूदा समय में एडीएएस मिलता है।
वहीं हुंडई वरना एडीएएस लेवल 2 के साथ पेश की जाएगी। बता दें कि टक्सन और आयोनिक 5 (प्रीमियम कारें) हुंडई वरना एडीएएस (ADAS) के साथ आने वाली तीसरी कार होगी। इसके आलावा इसमें और भी शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
बता दें कि इसमें 6 एयरबैग (ड्राइवर पैसेंजर और साइड के लिए), VSM के साथ ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAC), आल डिस्क ब्रेक, EPB (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक), फ्रंट पार्किंग सेंसर, ECM (इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर), कॉर्नरिंग लैंप्स ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
बात दें कि नई वरना में कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी फीचर्स के रूप में और कुछ फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 10.25 इंच स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बोस ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड सीटें शामिल होंगे।