

Evolet Pony : भारतीय वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लंबी रेंज मौजूद है। यहाँ आपको कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत में कई आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाती है।
इस रिपोर्ट में आज हम आपको देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद पॉपुलर स्कूटर Evolet Pony के बारे में जानकारी देंगे।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। इसमें कंपनी दमदार बैटरी पैक के साथ ही ज्यादा ड्राइव रेंज उपलब्ध कराती है।
Evolet Pony के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स
Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के मार्केट में 42,228 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। वहीं अभी इसपर कंपनी ने आकर्षक ऑफर भी उपलब्ध कराया है। इस लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,111 रुपये की डाउन पेमेंट पर बहुत ही आसानी से खरीदा जा सकता है।
वहीं बाकी की रकम लोन के रूप में बैंक से 9.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए बैंक से 3 वर्ष के लिए लोन मिल जाता है। वहीं हर महीने 1,432 रुपये का ईएमआई भी बैंक के पास जमा करनी होती है।
Evolet Pony का पॉवरफुल बैटरी पैक
कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.4 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। यह बैटरी पैक 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसे बीएलडीसी तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है।
इसके चार्जिंग की बात करें तो नॉर्मल चार्जर से इस स्कूटर में लगा बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें कंपनी 80 किलोमीटर की रेंज भी ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी कंपनी उपलब्ध कराती है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक आपको मिल जाता है। इस स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ ही ट्यूबलेस टायर दिया गया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी डिजिटल ओडोमीटर, चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ई-एबीएस, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, ईबीएस, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट के साथ ही लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।