

Upcoming Electric Car : ऑटो बाजार में नए वाहन धड़ल्ले से लॉन्च हो रहे हैं। इनमें से इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बात करें तो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं।
इसी बीच जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने अपनी हैचबैक इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ID.2 (Volkswagen ID.2) को ग्लोबल मार्केट में पेश कर झलक दिखाई।
बताया जा रहा है कि यह कार MEB प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। माना जा रहा है कि इस कार की टक्कर हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की इलेक्टिक कारों से होगी। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।
Volkswagen ID.2 डिजाइन
लुक की बात करें तो बाहर की तरफ कंपनी ने इस कार को MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें आकर्षक बोनट, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, “VW” लोगो के साथ एक चौड़ा डे टाइम रनिंग लाइट्स, स्लोपिंग रूफ, रेक विंडस्क्रीन के अलावा ओआरवीएम, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इसके आलावा Volkswagen ID.2 के बैक साइड में रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और नई डिजाइन वाला बंपर देखने को मिलता है।
Volkswagen ID.2 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में नई डिजाइन वाला डैशबोर्ड, मजबूत अपहोस्ट्री, नई डिजाइन वाला हेड-अप डिस्प्ले, मल्टिपल रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्सनल स्टीयरिंग व्हील, 10.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ‘हैलो फॉक्सवैगन’ वॉयस कमांड के साथ 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मल्टिपल एयरबैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Volkswagen ID.2 पावर-पैक
पावर की बात करें तो Volkswagen ID.2 को सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें सिंगल मोटर वेरिएंट के साथ 57kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह सिंगल चार्ज पर 400 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसमें ड्यूल मोटर वेरिएंट AWD सिस्टम के साथ आएगा। इससे कार को 450 किमी तक की दूरी तय करने की क्षमता मिलेगी। चार्जिंग की बात करें तो Volkswagen ID.2 20 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज की जा सकती है। यह कार सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Volkswagen ID.2 की कीमत
कीमत की बात करें तो Volkswagen ID.2 को अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। इस कार की अनुमानित कीमत करीब 20 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है।
इन कारों से लेगी टक्कर
आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि इस कार की टक्कर घरेलू बाजार में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, बीवाईडी ई6, महिंद्रा एक्सयूवी400, टाटा नेक्सॉन जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगी।