
Viral Video : शेर को देख निकली शहनाज गिल की हवा, मुँह पर आया वाहेगुरु का नाम

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंची थीं। दुबई से उनके वीडियोज वायरल हुए। उन्होंने फिल्मफियेर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 अटेंड किया।
इस दौरान उन्हें भी अवॉर्ड मिला। इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। इन सबके बीच शहनाज ने अपनी क्यूट अदाओं से फैन्स का दिल जीत लिया। शहनाज ने अब लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है उसमें वह एक शेर को देखते ही चिल्लाते हुए दौड़ पड़ती है। वीडियो दुबई का ही है।
शहनाज का फनी वीडियो
शहनाज ने सोमवार को अपना यह फनी वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके दोस्त और टीम के सदस्य भी हैं। एक कमरे में शेर बैठा होता है जबकि शहनाज कमरे के बाहर होती हैं। उनके आस-पास दूसरे अन्य लोग भी खड़े होते हैं।
धीरे-धीरे वह कमरे की ओर बढ़ती हैं और जैसे ही वह शेर को देखते हीं तुरंत वहां से भाग खड़ी होती हैं। दोबारा जब वह आती हैं तो वाहेगुरु वाहेगुरु कहकर चिल्ला पड़ती हैं। वह कहती हैं, 'मैं डर गई।'
फैन्स के कमेंट्स
शहनाज के वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, 'अरे आप तो खुद हमारी शेरनी हो। इससे मत डरो।' एक ने कहा, 'तू हमारा सबसे स्ट्रॉन्ग बच्चा है।' एक यूजर लिखते हैं, 'डियर मत डरो, वो भी तुम पर फिदा हो जाएगा क्योंकि तुम इतनी क्यूट हो।'
बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में वेंकटेश डग्गुबाती और पूजा हेगड़े हैं। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।