
- Home
- /
- एक्सक्लूसिव
- /
- Breaking News : आफताब...
Breaking News : आफताब ने मानी हत्या की बात, नार्को टेस्ट में किये और भी कई खुलासे

Shraddha Murder Case Updates: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का आज नार्को टेस्ट हुआ. पॉलिग्राफ टेस्ट के बाद आज उसका नार्को टेस्ट कराया गया है. आफताब को दिल्ली पुलिस आज सुबह तिहाड़ जेल से लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंची.
बता दें कि आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की और गुस्से में ऐसा किया. इतना ही नहीं, आफताब ने ये भी माना है कि उसके और भी लड़कियों के साथ संबंध थे.
सुबह 10 बजे शुरू हुआ आफताब का नार्को टेस्ट
आफताब का मेडिकल होने के बाद सुबह करीब 10 बजे से उसका नार्को टेस्ट शुरू हुआ जो कुछ ही घंटे में संपन्न हो गया. आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है. हालांकि, अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है.
आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद से नॉर्मल व्यवहार कर रहा है. पॉलीग्राफ टेस्ट में भी आफताब ने कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की और शव के टुकड़े जंगल में फेंके थे.
अबतक पुलिस को मिले हैं सबूत, हो रही जांच
बता दें कि पुलिस को महरौली के जंगलों से शव के 20-25 टुकड़े हड्डियों के रूप में मिले हैं और एक जबड़ा भी मिल चुका है. इन सबकी फॉरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट की जा रही है. पुलिस ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियारों को बरामद किया है. ये हथियार जंगल और आफताब के फ्लैट से मिले हैं.
आफताब से दूर जाना चाहती थी श्रद्धा
श्रद्धा हत्याकांड की अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि श्रद्धा आफताब से परेशान थी और उससे दूर जाना चाहती थी. दोनों ने 3-4 मई को फैसला भी किया था कि अब हम अलग-अलग रहेंगे. शायद यह बात आफताब को पसंद नहीं आई.
हालांकि, आफताब ने पहले कहा था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, इसलिए उसने हत्या की. लेकिन, पुलिस को आशंका है कि उसने श्रद्धा की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की. अब नार्को टेस्ट में आफताब इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब देगा.