
बंटू- वेटर से, ऐसी चाय पिलाओ कि मन झूम उठे और बदन नाच उठे

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
1. बंटू- वेटर से, ऐसी चाय पिलाओ कि मन झूम उठे और बदन नाच उठे
वेटर- सर हमारे यहां भैंस के दूध की चाय बनती है... नागिन के नहीं
2. कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं
अगर लड़के उनसे फ्लर्ट करते हैं तो गालियां नहीं देती...
सीधे ''भईया'' बोल देती हैं।
3. दर्द की इंतेहा
छम छम करती आई थी वो छम छम करती चली गई
मैं खड़ा था सिंदूर लेकर वो राखी बांधकर चली गई
4. एक एक पैसे के लिए चिल्ला-चिल्ला कर लड़ने वाले और एक-एक रुपए के लिए कंजूसी करने वाले भी, जब दुर्गा पूजा में आरती करते हैं तो इस लाइन पर बहुत जोर से चिल्लाते हैं '' नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी न सोना, न चांदी न सोना''
5. लड़का- तुम्हारा नाम क्या है
लड़की- जी तमन्ना
लड़का तब तो तुम्हारे पापा का नाम ''सरफरोशी'' होगा...क्योंकि सरफोरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
6. संता- यार तू कॉलेज जाए तो मेरा रिजल्ट देख आना और हां अगर मेरे मम्मी-पापा बैठे हो तो उनके सामने मेरे फेल होने के बारे में सीधे मत बताना
अगर एक सबजेक्ट में फेल हूं तो जय श्री राम बोलना, दो में हो जाऊं तो जय श्री कृष्ण बोलना और अगर तीन सबजेक्ट में फेल हो जाऊं तो ब्रह्मा, विष्णु, महेश बोलना
बंता- रिजल्ट देखकर वापस आता है और बोलता हैं " बोल सांचे दरबार की जय''
7. पत्नी- अजी सुनतो हो मेरी बेटी परीक्षा में पूरे 99 नंबर लाई हैै
पति- और बाकी का एक नंबर कहां है
पत्नी- वो आपका बेटा लाया है