जोक्स

Best Funny Jokes: टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?

Harpreet । DHNN
6 March 2023 1:30 PM GMT
Best Funny Jokes: टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
x
Best Funny Jokes: हर दिन खुलकर हंसने से व्यक्ति मानसिक तनाव से बचा रहता है और हमेशा तरोताजा महसूस करता है। इसके साथ मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है।

हंसने से याददाश्त भी बढ़ती है। हंसने से बुरा समय भी जल्द बीत जाता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि हर व्यक्ति खुल कर हंसे। हंसने के लिए आप जोक्स की मदद ले सकते हैं। हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. रोहन और मोहन बात कर रहे थे...

रोहन - मेरा बॉस सबको परेशान करता था.

तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में

चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची

डाल दी।

पर्ची में लिखा था - 'जानू दोनों तुम ही खाना,

उस पागल को मत देना।' आज बॉस लंगड़ाते

हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ

था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।

2. बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है

बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...

तभी वहां मम्मी आ गई

बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं....और पापा डर के मारे 'पीले'

3. गणित की क्लास चल रही थी

टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?

पप्पू- जी सर....टन, टन, टन

टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं

4. पति-पत्नी सफर कर रहे थे, तभी एक भिखारी आया...!

पति अभी पर्स निकाल ही रहा था कि

भिखारी बोला - जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे...!

फिर क्या...

पति ने गुस्से में उसे पैसे ही नहीं दिए...!

5. वोटर- ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?

चुनाव अधिकारी - तीन महीने में।

वोटर - मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज...

डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है...

Next Story