
Chutkule in Hindi: क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा...

इसलिए हम सभी को घर में परिवार के साथ कुछ समय हंसी मजाक करना चाहिए। इसकी वजह से घर का माहौल सकारात्मक रहता है। आप नीचे दिए जोक्स को पढ़कर हंस सकते हैं और हंसा सकते हैं।
1. बरसात की एक अंधेरी रात में एक बूढ़ा आदमी किताब बेचने के लिए खड़ा था...
तभी सूटबूट पहने एक आदमी आया और उसने 3000 रुपये की एक किताब खरीद ली!
बूढ़े आदमी ने किताब देकर कहा - जब तक कोई मुसीबत ना आए,
तब तक किताब का आखिरी पेज मत देखना...
आदमी ने पूरी किताब पढ़ ली, लेकिन डर के कारण आखिरी पेज नहीं खोला...!
एक दिन उससे रहा नहीं गया और उसने आखिरी पेज खोल कर देख ही लिया
और सदमे में मर गया...!
दरअसल, आखिरी पेज पर लिखा था - MRP-RS 15/-Only...!
2. टीचर- बिजली कहां से आती है...?
पप्पू- सर, मामाजी के यहां से...!
टीचर- वो कैसे...?
टीटू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी...!
3. डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
पप्पू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।
4. हथेली में अगर खुजली हो तो समझना कि...
खुजली का रोग हुआ है।
पैसा नहीं आता, उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है...
खुजाने से अगर पैसा आता तो भालू और बंदर सबसे ज्यादा पैसे वाले होते...!
5. क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा -
किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है...
पप्पू- सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई...?
फिर क्या पप्पू की हो गई पिटाई...!
6. पत्नी (बड़े प्यार से) - सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई...