
Chutkule in Hindi: गर्लफ्रेंड (गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।

इंसान जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकता है। उसे हंसने के लिए किसी इंसान की भी जरूरत नहीं होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भी हंसने लगेगा। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. एक दिन सैनिकों ने संता को रात में महल में घूमने के जुर्म में पकड़ लिया।
अकबर- तुम इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे...
संता- कोई जबाव नहीं दे पाता है...
अकबर- सैनिकों इसे बंदी बना लो...
संता चिल्लाते हुए- रहम करों जिल्लेइलाही...रहम करो...मुझे 'बंदी' मत बनाओ 'बंदा' ही रहने दो
2. गर्लफ्रेंड (गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां
3. टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
स्टूडेंट- बंदर
टीचर- किताब से देख कर बोला है न?
स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला।
4. एक बार पप्पू ट्रेन में सफर कर रहा था।
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी
के गोद में बैठ गया।
आदमी (गुस्से में)- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा।
पप्पू- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर
गिरने का डर है।
5. संता (बीवी से)- ये कैसी फोटो ली है तुमने, पीछे बंदर आ गया
मुझे इंस्टाग्राम पर डालनी थी
बीवी- (कॉफी पीते हुए) - अरे तो इसमें क्या दिक्कत है, तुम लिख दो कि मैं आगे वाला हूं