जोक्स

Comedy Jokes: कुछ लड़कियां इतना बड़ा पर्स लेकर निकलती हैं...

Harpreet । DHNN
31 Dec 2022 10:45 PM GMT
Comedy Jokes: कुछ लड़कियां इतना बड़ा पर्स लेकर निकलती हैं...
x
Comedy Jokes: आज कल की भागमभाग जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

1. पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।

पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई

और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।

पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।

अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।

पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।

पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।

जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पड़ोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?

पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,

इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...

अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !

आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!!

2. संता ऑफिस में लेट पहुंचा,

बॉस- कहां थे अब तक?

संता- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,

बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,

संता ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।

बॉस बेहोश!

3. पुजारी- क्या हुआ बेटी?

औरत- बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।

पुजारी- ओहो... बहुत बुरा हुआ।

उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी?

औरत- हां, कह रहे थे 'मेरा गला छोड़ दे डायन'!

पुजारी बेहोश...

4. एक बाबा औरतों पर ज्ञान दे रहे थे...

औरतों के पास यदि अलादीन का चिराग होता तो...

.

.

.

जिन्न या तो मेथी छांट रहा होता या फिर मटर छिल रहा होता...!!!

5. पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया...?

पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी...!

पति- फिर अब क्या हुआ...?

पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया...!

6. कुछ लड़कियां इतना बड़ा पर्स लेकर निकलती हैं...

.

जैसे...

.

.

पड़ोसी की मुर्गी उठाने जा रही हों...!!!

7. मोनू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!

सोनू- फिर क्या हुआ, बन गए?

मोनू- अरे कहां, बचपन खत्म... शौक खत्म...!

Next Story