
Funny Jokes: एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया... वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला..
1. एक बिहारी लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,
बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
लड़का- लाल झंडा दिखा दूंगा ,
बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो ,
लड़का- तो टॉर्च दिखा दूंगा ,
बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस- वो क्यों ?
लड़का- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।
2. साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी- मैं तो बिल्ली बनूंगा !
साली- बिल्ली क्यों बनना चाहते हो
जीजा जी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ बिल्ली से डरती है...
उसके बाद साली साहिबा ने ये बात अपने दीदी को बता दी।
फिर चार दिन तक जीजा जी को एक आंख से ही देखकर काम चलाना पड़ा।
3. लड़की- बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं?
लड़का- ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो।
लड़की चुप
4. एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया... वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया। चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।
5. लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली... वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं।
6. हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है....