
Funny Jokes: क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा- किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है…

हंसने-मुस्कुराने से तनाव दूर रहता है और उदासी दूर रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. पप्पू अपनी बाइक से ऑफिस जा रहा था और
आगे एक लड़की भी अपनी स्कूटी से चल रही थी...!
उस लड़की ने अचानक ही राइट टर्न ले लिया,
पप्पू की बाइक उसकी स्कूटी से जाकर टकरा गई...!
पप्पू ने कहा - मैडम, कम से कम हाथ
या इंडिकेटर तो दिखा देते...!
महिला ने जवाब दिया - भैया, मैं तो रोज ही यहां से
राइट टर्न लेती हूं, आप शायद नए हो...!
2. बंता जैसे ही घर पहुंचा, पत्नी ने लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया
कुछ देर बाद बंता ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली- पड़ोस वाले संता जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है
बंता- तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे..
3. क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा- किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है…
चिंटू- सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई?
फिर क्या चिंटू की हो गई पिटाई…
4. पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो…
5. पत्नी- हमारे गांव में पहला रेडियो
मेरे पापा लाए थे...!
पति- अपनी मां के बारे में ऐसा
नहीं बोलते पगली...!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई...
6. भिखारी- दे दे बाबा...
संता- नहीं है, मेरे पास कुछ नहीं है...!
भिखारी- पांच रुपये का सवाल है बाबा...
संता- हां पूछो, क्या पता मुझे आता हो...?
भिखारी बेहोश...
7. पत्नी- मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी...
पति- मैं भी मर जाऊंगा...!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी,
तुम क्यों मर जाओगे....?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा