जोक्स

Funny Jokes: बंता नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया...

Harpreet । DHNN
3 March 2023 9:15 PM GMT
Funny Jokes: बंता नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया...
x
Funny Jokes: आज के समय में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास अपने लिए भी समय नहीं बचा है। इसकी वजह से ज्यादातर लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं।

तनाव को कम करने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

1. एक महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों...

जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो...?

चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो...

जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो

पड़ोसन- नहीं, हरगिज नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी...

महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो...?

2. साली ने चिकन बनाया...

जीजा साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !

साली- मुर्गा लंगड़ा था

जीजा- और कलेजा कहां है

साली- वह तो मुर्गी ले गई ना

जीजा- दिमाग कहां है

साली- अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !

3. टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली....चली

पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली

टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं

पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।

4. पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी

अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!

पप्पू- लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का

बच्चा भागने भी लगता है...!

5. बंता नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया...

फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं...?

बंता- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए...

फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में..?

बंता- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है...!!!

Next Story