
Funny Jokes: शादी के दूसरे दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...

हंसने से घर में खुशी का माहौल रहता है और आपके मन में सकारात्मक सोच आती है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. चिंटू-पिंटू ने हाॅस्टल से भागने का प्लान बनाया,
चिंटू- कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,
पिंटू-हां आइडिया अच्छा है, अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था
चिंटू- अरे यार ये चौकीदार कहां गया, अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक
आज भाग सकते थे, दूसरा कोई नहीं यार चलो कल ट्राइ करते हैं।
2. टीचर- बताओ 'I Love You' शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ?
संता- चीन में
टीचर- वो कैसे ?
संता- इसमें सारे चाइनीज गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी, चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक
संता की बात सुनकर टीचर ने उसकी कुटाई कर दी
3. शादी के दूसरे दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है।
4. वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया
पिता- बेटा कहां जा रहा है
बेटा- अरे पापा, आज वैलेंटाइन डे है ना
पिता- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??
बेटा- अरे नहीं पापा मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं
5. टीचर- इतने दिन कहां थे?
रमेश- बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर- पर यह तो बर्ड में होता है... इंसानों में नहीं
रमेश (गुस्से में)- इंसान समझा ही कहां है आपने, रोज तो मुर्गा बना देते हो...