
आज के मजेदार जोक्स: एक लड़की फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई...!

इससे मानसिक तनाव से हम सभी दूर रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
1. एक लड़की फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई...!
बिट्टू की तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली- चल अब फोन रखती हूं, लिफ्ट में एक शानदार, हैंडसम लड़का आया है, देखती हूं अगर कोई बात बनती है तो...! . .
अब बेचारा बिट्टू कुछ बोलता, उससे पहले ही लड़की बोली - सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत पकाती है, मुझे फोन रखना था, इसलिए झूठ बोलना पड़ा...!
बिट्टू (मन ही मन में) - भगवान कसम, आज तक इतनी शराफत से किसी ने बेइज्जत नहीं की..
2. संता- साल के अंत में मेरी हर गलती ये
समझकर माफ कर देना दोस्तों कि
.
.
.
.
.
.
.
.
तुम कौन-से दूध के धुले हो, तुम से गलती नहीं होती क्या?
3. पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी - अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी - खुद बना लो ना !
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी - हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति - ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं।
4. एक महिला वकील के पास जाकर बोली। मुझे मेरे पुराने पति से फिर से शादी करनी है।
वकील- क्यों अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है। फिर वापस शादी क्यों?
महिला- वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।
5. पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था,
कपड़े सुखाने के लिए...
.
.
तभी पड़ोसन भागी-भागी आई और बोली-
ये कदम मत उठाना, मेरी तरफ से हां है...!
6. पप्पू- मेकअप किसे कहते हैं..?
गप्पू- मुझे क्या पता, तुम बताओ..?
पप्पू- पति के पैसों से ही पति को
बेवकूफ बनाने की साजिश मेकअप कहलाती है...!
7. टीचर- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे।
संता- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं।
टीचर की बोलती हो गई बंद!