जोक्स

Funny Jokes: संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।

Harpreet । DHNN
4 March 2023 8:30 PM GMT
Funny Jokes: संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
x
Funny Jokes: जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में गर्माहट खोलते हैं। इसके साथ ही लोगों को हंसाने का काम करते हैं।

वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। इसीलिए आपके कुछ मेजदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

1. पत्नी- इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे?

संता- कभी तो शक मत किया करो?

पत्नी- तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात 10 बजे क्यों आ रहे हो?

संता- वो क्या हो गया ना कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था।

पत्नी- अच्छा तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?

संता- नहीं, मै उस नोट पर खड़ा था।

पत्नी- लाओ जल्दी कहां है वो नोट।

संता- ये लो 100 रुपए।

पत्नी- बाकी के 900 रुपए कहां गए।

संता- मुझे नोट उठाते हुए एक लड़की ने देख लिया

पत्नी- तब क्या हुआ?

संता- फिर लड़की को फिल्म दिखानी पड़ी, होटल में खाना खिलाना पड़ा और अब अपने स्कूटर से घर छोड़कर आया, तब जाकर ये 100 रुपए है। तारि तुम्हारी पानी पूरी का इंतेजाम हो सके, तुम्हे बहुत पसन्द है ना।

पत्नी- मेरा आप कितना ध्यान रखते हैं और मैं बेवजह शक कर रही थी

2. संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?

बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।

संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?

बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

3. संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।

बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।

संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।

बंता- हैरानी से, 'कैसे?'

संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।

4. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है

पत्नी- क्या गलतफलमी?

संता- यही, ''कि मैं सो रहा था''

... तब से वाकई में संता की नींद गायब है।

5. संता बंता के घर खाना खा रहा था।

बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?

संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!

Next Story