
Funny Jokes: संता- अच्छा बताओ राइस से बर्फ कैसे बनाते हैं?

हंसने से मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशी का माहौल रहता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया...
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया। चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।
2. भक्त- भगवान मैं पापी हूं!
मुझे दर्द दो, दुख दो, मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो, मेरे पीछे भूत लगा दो!
भगवान- अबे एक लाइन में बोल ना कि बीवी चाहिए !
3. संता- अच्छा बताओ राइस से बर्फ कैसे बनाते हैं?
बंता- मुझे नहीं पता तू ही बता दे
संता- Rice में से R हटा दो ice बन जाएगा।
4. लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
लड़के वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।
5. लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा।
लड़का- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।
लड़का- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।