
Funny Jokes: टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

हंसने हमें कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। साथ ही इससे चेहरे की चमक बरकरार और मन की उदासी दूर हो जाती है। हंसने की वजह से आप मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं।
इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. पति पत्नी से- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है।
पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी।
पति- इसी बात का तो डर लगा रहता है।
पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई।
2. बेबस पति ने बयां की प्यार की दास्तां.... कितना दर्द है मोहब्बत में...
तनहाई अलग...
जुदाई अलग...
बेवफाई अलग...
और बीवी को पता चल जाए तो कुटाई अलग..
3. सोनू- मैं तो बिना छीले केला खाता हूं।
मोनू- भाई, छीलकर तो खाओ...
सोनू- अब छीलने की क्या जरूरत है जब मुझे मालूम है कि इसमें केला ही है...
सोनू की बात सुनकर मोनू हैरान रह गया।
4. टीचर टिल्लू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
टिल्लू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा।
जवाब सुनकर टीचर बेहोश।
5. बिल्लू की दीवार घड़ी बंद हो गई।
जब उसने घड़ी को खोल कर देखा,
तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
बिल्लू बोला: अब समझ में आया,
घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही
मर गया है...!!
6. टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
पप्पू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
पप्पू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
फिर क्या था मैडम ने पहले मुर्गा बना दिया और फिर हेलीकॉप्टर
7. पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है।