
Funny Jokes: पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला...

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. संता एक सिनेमा हॉल के सामने खड़ा था तभी एक आदमी स्कूटर से आया और पूछ बैठा....
आदमी- भाईसाहब, स्कूटर स्टैंड कहां है ?
संता- भाईसाहब, पहले आप अपना नाम बताइए ?
आदमी- रमेश
संता- आपके माता-पिता क्या करते हैं ?
आदमी- क्यों ? भाईसाहब जल्दी बता दीजिए नहीं तो देर हो जाएगी और पिक्चर शुरू हो जाएगी।
संता- तो जल्दी बता दो माता-पिता क्या करते हैं ?
आदमी- मेरी मां डॉक्टर है और पिता जी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिए।
संता- आपके नाम कोई जमीन जायदाद है ?
आदमी- जी भाईसाहब, गांव में मेरे नाम पर कुछ जमीन है। प्लीज भाईसाहब अब तो बता दीजिए स्कूटर का स्टैंड कहां है ?
संता- आखिरी सवाल, तुम पढ़े लिखे हो ?
आदमी- जी हांं मैं मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा हूं। अब जल्दी से बता दीजिए।
संता- भाईसाहब, देखिए आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता-पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं, आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं, पर मुझे अफसोस है कि आप इतनी-सी बात नहीं जानते की स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगता है।
2. टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, इसमें क्यों सफर कर रहे हो...?
यात्री- जी सर मेरे साथ ये है।
टीटी- ये तो आम है।
यात्री- जी हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है...!
3. लड़की- मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया।
लड़का- अरे वाह, कौन सी कंपनी का ??
लड़की– लावारिस…!
लड़का- अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
4. पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया।
पप्पू- बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!
पप्पू- अरे एंबुलेंस क्यों?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…!
5. संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया...!
जज - तुमने तो शराब भी नहीं पी थी, तो फिर ऐसा क्यों किया...?
संता - कस्टमर केयर वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं...!
6. पत्नी- आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है...!
बंद कर दो प्लीज...!
पति- तुम कहती हो तो कर देता हूं...!
पत्नी- कितने अच्छे हो तुम...!
पति (कुछ देर बाद) - हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा...!
पत्नी बेहोश...!
7. पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला -
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना...?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है...!
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा...!