जोक्स

Funny Jokes: पत्नी- तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई हूं...

Harpreet । DHNN
26 Dec 2022 5:30 AM GMT
Funny Jokes: पत्नी- तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई हूं...
x
Funny Jokes: हंसी एक ऐसी दवा है जो कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। हंसने की वजह से मानसिक तनाव दूर रहता है और हम प्रसन्न रहते हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल वीजिए।

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया...

वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।

चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।

बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।

बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाले, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।

चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।

2. बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना

संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए

मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए

संता- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा

3. पत्नी- तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई हूं, लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।

पति- तो अब तो अच्छे कर लो, मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ

4. घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।

पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?

पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता है क्या?

5. पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी...!

पति - कितना काम करेगी तू...? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या...? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...!

ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए...!

6. भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा।

साहब- शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो।

भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं ?

7. राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?

रमेश- गूगल डार्लिंग

राकेश- ये कैसा नाम हुआ।

रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।

Next Story