
Funny Jokes: पत्नी अपने पति से – मैंने सुना है स्वर्ग में आदमी को अप्सराएं मिलती हैं…

अगर आप सुबह-शाम हंसना शुरू कर दें, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास नहीं आएगी। सिर्फ यही नहीं हंसी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करती है।
एक स्टडी के मुताबिक, ज्यादा खुश रहने वाले व्यक्ति अधिक जीते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का मजेदार सिलसिला
1. टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो
2. डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
सोनू के इस तरीके को सुनकर डॉक्टर की दिमाग चकरा गया।
3. मम्मी (अपने बेटे से गुस्से में): नालायक कहीं का, तू बाल क्यों नहीं कटवाता?
लड़का: क्या दिक्कत है माँ, ये आजकल का फैशन है...
मम्मी: (गुस्से में तमतमाते हुए) आग लगे इस फैशन को,
लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे तुझे पसंद करके चले गए।
4. लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो?
बंटी - मच्छर मार रहा हूं.
लड़की - अब तक कितने मारे?
बंटी- पांच मारे..
तीन फीमेल और दो मेल
लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
बंटी - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.
बंटी की बात सुनकर लड़की हैरान रह गई।
5. स्कूल न आने पर चिंटू को बेंच पर खड़ाकर मास्टर जी गुस्से में बोले...
मास्टर जी-काहे बे... कल स्कूल काहे न आया...कौन सा आफत आ गया था...
चिंटू- न आईल रहैं, तो स्कूल में कौन आफत आगैल...
और कल जो आइल रहैं, उ का आज डीएम बन गईल बा का....
6. पत्नी अपने पति से – मैंने सुना है स्वर्ग में आदमी को अप्सराएं मिलती हैं…
तो औरत को क्या मिलता है ?
पति–कुछ नहीं …..ऊपरवाला सिर्फ दुखियों की सुनता है।
7. पुलिस- हम पुलिस वाले हैं, दरवाजा खोलो।
चिंटू- क्या काम है?
पुलिस- बात करनी है।
चिंटू- कितने लोग हो?
पुलिस- चार लोग हैं।
चिंटू- तो फिर मेरा क्या काम है, आपस में बात कर लो।